घड़ी में AM और PM का क्या मतलब होता है? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में जिसमे हम समय से जुड़े कुछ रोचक जानकारियों के बारे में बात करेंगे। दोस्तों आप अपने मोबाइल फ़ोन में टाइम तो देखते ही होंगे। लेकिन क्या अपने कभी टाइम के बगल में लिखे हुए AM और PM पर गौर किया है।

दोस्तों और क्या आपको AM और PM का मतलब क्या होता है यह पता है. अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्युकी आज हम इसी विषय पर विस्तार से बात करने वाले हैं।

दोस्तों AM और PM का मतलब जानने के साथ हम AM का फुल फॉर्म, PM का फुल फॉर्म तथा AM क्या होता है, PM क्या होता है. ये सब के बारे में भी आज आप अच्छे से जान जायेंगे।

Am Pm Meaning In Hindi

घड़ी का आविष्कार कब हुआ?

दोस्तों क्या आप जानते हैं की घड़ी का अविष्कार कब और किसने किया अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्युकी अब आप इसी के बारे में पढ़ने जा रहे. दोस्तों क्लॉक वॉच का अविष्कार सन 1505 के समय में इंग्लैंड में उपस्तिथ पीटर हैनले नमक एक व्यक्ति ने किया था।

लेकिन दोस्तों वो पूरी तरह से समय बताने में सक्षम नहीं थी इसलिए थोड़े समय बाद ही सन 1577 में स्विजरलैंड के जॉस बर्गी ने उस घड़ी में थोड़ी और सुधार की और उसमे एक मिनट की सुई दाल दी जिससे वह अब एक मिनट की सुई वाली क्लॉक वॉच बन गयी.

दोस्तों वापस से फिर सन 1650 के आसपास पॉकेट वॉच का निर्माण हुआ इसके बाद सारे लोग अपने पॉकेट में घड़ियों को लेकर घुमा करते थे. लेकिन ब्लेज पास्कल नमक व्यक्ति को यह चीज पसंद नहीं आयी और उन्होंने इसलिए अपने घड़ी को अपने हाथो में रस्सी से बांधकर घुमा करते थे और दोस्तों इस तरह से रिस्ट वॉच की एक नयी शुरुआत हुई.

घड़ी में AM और PM का क्या मतलब होता है?

दोस्तों पुराने घड़ियों में तो AM और PM नहीं होता लेकिन आज के नए डिजिटल घड़ियों में आपको AM और PM आसानी से देखने को मिल जायेगा। और अब जितने भी नए घड़ियाँ बन रहे ज्यादातर में ये होता ही है।

दोस्तों हलाकि AM और PM का Meaning ना पता होना कोई बड़ी समस्या नहीं है. फिर भी अगर आपको इसका मतलब पता होगा तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छी बात हो सकती है।

दोस्तों इससे अगर आपसे  किसी ने रस्ते में पूछ दिया की AM PM का मतलब बताओ तो आप झट से इसका मतलब बता देंगे और आपको उनके सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।

दोस्तों Am और Pm का मतलब पता होना एक सामान्य ज्ञान है इसका मतलब पता होना ही चाहिए। और दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ की घड़ी का अविष्कार विश्व में बहुत ही विशेष तथा प्रमुख माना जाता है।

दोस्तों घड़ी की खोज बहुत पहले ही कर ली गयी थी लेकिन इसके खोज तथा अविष्कार का श्रेय किसी एक इंसान को नहीं जाता क्युकी समय के साथ अलग अलग लोगो ने इसमें अपना योगदान दिया है. और घड़ी में कहीं भी सटीक समय देख सके इस लायक बनया है।

दोस्तों विश्व के बड़े बड़े विद्वानों ने सही समय देखने के लिए बहुत सारे यंत्र बनाये थे उस समय किसी ने धुओ घड़ी बनाई तो कुछ ने जल घड़ी बनायीं थी और यहाँ तक की इससे पहले लोग समय जानने के लिए दिन में सूर्य की स्थिति को देखते थे. और फिर वहीं रात में समय का पता लगाने के लिए चंदर्मा और तारों की स्थिति को देखते थे।

AM का मतलब – AM Full Form in Hindi

दोस्तों अब हम जानते हैं की AM का मतलब क्या होता है और साथ में ये भी जानेंगे की AM का फुल फॉर्म क्या है दोस्तों AM का फुल फॉर्म Ante Meridiem होता है. जिसका की इंग्लिश में मतलब होता है की Before Noon यानि दोपहर से पहले का समय होता है।

दोस्तों इसको हिंदी में पूर्वाह्न कहते हैं जिसका मतलब सुबह का समय होता है दोस्तों आपके जानकरी के लिए बता दें की आपको अपने घड़ी में मध्यरात्री यानि रात के 12 बजे के बाद से लेकर दिन के 12 बजे दोपहर तक AM लिखा हुआ दिखाई देगा।

दोस्तों एक और बात क्या आप जानते हो की AM का फुल फॉर्म यानि Ante Meridiem ये कोई इंग्लिश का शब्द नहीं है बल्कि ये एक लैटिन शब्द है. लेकिन इसका इस्तेमाल AM और PM के रूप में घड़ियों में किया जाता है।

PM का मतलब – PM Full Form in Hindi

दोस्तों अब बात करते हैं की PM शब्द का क्या फुल फॉर्म होता है दोस्तों PM शब्द का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है और ये भी AM की तरह लैटिन भाषा से लिया गया एक शब्द है जिसका इंग्लिश में मतलब After Noon होता है जिसे हिंदी में दोपहर के बाद वाला समय को कहते हैं।

दोस्तों इसको सुध हिंदी में मध्याह्न भी कहा जाता है जिसका अर्थ शाम का समय होता है. और दोस्तों आपको  PM दोपहर के 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक दिखाई देगा।

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है की आप AM और PM का मतलब अब आप बहुत ही अच्छे से समझ गए होंगे। और दोस्तों आप सब जैसा की जानते हैं की एक दिन में 24 घंटे होते हैं. और दोस्तों इन 24 घंटो को दो भागो में बाटा गया है AM ( Ante Meridiem ) और PM ( Post Meridiem ).

दोस्तों साथ ही अपने इस लेख में ये भी जाना की AM जिसका मतलब पूर्वाह्न यानि दोपहर से पहले वाला समय और PM जिसका मतलब मध्याह्न यानि दोपहर के बाद वाला समय होता है. तो दोस्तों इस तरह हमने AM और PM के बारेमें जानकारियों के बारे में बात किया।

दोस्तों अब आपको इसका मतलब तथा AM PM का फॉर्म फुल भी पता है. इसके साथ ही अपने कुछ और जानकारियां प्राप्त की जो की आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment