Backlinks Kya Hai or Kitne Prakar Ke Hote Hai

हेल्लो दोस्तों… backlinks kya hote hai or kitne prakar ke hote hai, what is backlinks in seo. अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं। तो आप सही पोस्ट रहे हैं। इस पोस्ट में आप backlink kya hai or SEO ke liye kyu jaruri hai. ये सब कुछ विस्तार से जान जाएंगे।

backlinks-kya-hai-or-kitne-prakar-ke-hote-hai

Backlink internet की दुनिया का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। और ये हर website builder के लिये। सबसे important चीज होती है। क्योंकि यही एक चीज है। जो हमारे पास जितना ज्यादा होगी। हमारे website के visitor उतने ज्यादा होंग। जिस तरह इंसान को अच्छा जीवन जीने के लिये। पैसो की जरुरत होती है। उसी तरह website को, search engine से ज्यादा visitors पाने के लिए बैकलिंक की जरुरत होती है। तो आइए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं कि what is backlinks in hindi.

Backlinks kya hai in Hindi:

जब भी आपकी website की link (URL) किसी दूसरे वेबसाइट में रखी जाती है। तो उसे backlink kahte hain. जैसे कि, मान लीजिये की आपकी website है। और आपने अपने किसी पोस्ट में ये लिखा है की “अगर आप वेबसाइट मेकिंग हिंदी में सीखना चाहते है। तो आपको www.hindimeseekhe.info वेबसाइट में जाना चाहिए।” तो जाहिर सी बात है की आप मेरे blog की लिंक भी जरूर देंगे। तो जब आप अपनी website पर, मेरे blog की लिंक देंगे। तो इससे मेरे blog को backlink मिलेगा। और इसी तरह अगर हम अपने इसी ब्लॉग पर किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक रखते है। तो उस वेबसाइट को मेरे ब्लॉग के जरिए, बैकलिंक मिलेगा। जिसका लिंक हमने अपनी वेबसाइट पर रखा है। ये एक तरह से दो websites के हाथ मिलाने के जैसा है। जिसे हम backlink kahte hai.

Backlinks kitne prakar ke hote hai:

जिस तरह website/blog अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जिस तरह content अलग-अलग प्रकार के होते हैं। उसी तरह Backlinks ke prakar भी होते हैं। जो कुछ इस प्रकार है।
  1. Link Juice:
  2. Link juice हमारे website के लिए सबसे important link होती है। यही वो link है। जिसे google check करता है। और इसी की मदद से हमारी वेबसाइट की ranking बढ़ती है। ये लिंक हमें तब मिलती है। जब हम अपनी वेबसाइट का लिंक, किसी दूसरे वेबसाइट में ऐड करते हैं। तब link juice paas होती है। और इससे blog की PA (page athourity) में भी बढ़ोतरी होती है।
  3. Internal link:
  4. जब हम अपनी ही blog की किसी दूसरी post का link, अपनी ही ब्लॉग के किसी दूसरे post में डालते हैं। तो इसे Internal link कहते है। ये हमारे वेबसाइट की traffic को बढ़ाने में बहुत काम आती है। इसके बारे में पढ़े – internal link कैसे add करे।
  5. External link:
  6. जब हम अपनी वेबसाइट में किसी दूसरे blog या website की link को add करते हैं। तो उसे external link कहते है। और ये link पाना हर blog के लिए बहुत मुश्किल होता है।
  7. No-follow link:
  8. ये एक system है। जिसे हम google को ये बताते हैं कि वो इस link को follow ना करे। और ये करने के लिए HTML code में nofollow tag का इस्तेमाल करके किया जाता है। और इसे ही no-follow backlink कहा जाता है। इस link को google follow नहीं करता है।
  9. Do-follow backlinks:
  10. ये बिल्कुल no-follow से उल्टा है। जब कोई हमारे ब्लॉग लिंक को, अपनी वेबसाइट पोस्ट में रखे। और इस link को HTML code में dofollow tag में रखे। तो इसे do-follow backlink कहा जाता है। इस लिंक से ही हमारे blog/website की search engine ranking improve होती है।
  11. Low quality backlinks:
  12. जब हमारी वेबसाइट की लिंक, गलत websites या spam websites पर से linked (जुड़ना) हो जाए। और वहां से कोई विजिटर हमारी link पर click कर के आ जाए। तो उसे low quality backlink कहते है।
  13. High quality backlinks:
  14. जब हमारे blog कि link, किसी high DA/PA वाली से linked हो। और वो dofollow में set हो। और उसी लिंक पर क्लिक करके कोई मेरे ब्लॉग में visit कर ले। तो उससे High quality backlink कहते हैं। और इससे हमारे ब्लॉग की search engine ranking increase होती है।
  15. Anchor text links:
  16. जब किसी लिंक को, सिर्फ एक word जैसे – SEO, click, website या और कोई भी शब्द में रखते है। तो ऐसी लिंक,anchor text link कहलाती है।
  17. Bad backlinks:
  18. जब हम किसी ऐसे website पर comment कर देते हैं। या फिर कोई और हमारे blog link को किसी ऐसे websites में रख देता है। जिसका content, हमारे blog से ना मिलता हो। तो ऐसे लिंक को bad backlinks कहा जाता है। ये हमारे blog के लिए बहुत नुकसान दायक होता है।

Backlink kyu jaruri hai SEO ke liye:

अगर आपने बहुत अच्छी वेबसाइट बनाई है। उसमें आपने बहुत ही अच्छे-अच्छे article भी लिखे है। लेकिन आपके वेबसाइट पर visitors नहीं आ रहे। और अगर अा भी रहे हैं। तो वो आपके उम्मीद से बहुत कम है। तो इसका मतलब ये है कि आपके वेबसाइट के पास backlink बहुत कम है। या फिर है ही नहीं। इसी वजह से google आपके website को search result के पहले page पर, पहली posision में नहीं दीखाता। वेबसाइट चाहे blogger की हो, या wapka की। बैकलिंक की जरुरत तो हर वेबसाइट को है।
Google के पास बहुत सारी websites है। तो Google को कैसे पता चलेगा की आपकी website best है। या किस website के पास high quality की post है ? तो ये जानने के लिए। कि कौनसी website अच्छी है ? Google हर वेबसाइट के do-follow backlink को check करता है। सीधी सी बात है। जिस website को, इतने लोगो ने suggest किया हो, कि आप इस वेबसाइट पर visit करे। तो वो वेबसाइट अच्छी ही होगी। तभी तो उसे backlink मिले हैं। और Google search results में भी उसी website को पहले नंबर पर लता है। जो बहुत अच्छी हो। और कौनसी वेबसाइट अच्छी है ? ये जानने के लिए Google हर website के backlink को check करता है। इतना ही नहीं। हमारी कोई भी नयी post, Google search में तब आती है। जब हमारी वो post Google search console में index हो जाए। तो अगर वेबसाइट के पास backlink है। तो हमारी पोस्ट जल्दी index होगी। और post जितनी जल्दी index होगी। उतनी जल्दी Google search results में भी आएंगे। तो ये फायदा होता है high quality do-follow backlink होने का।

Bad backlink and low quality backlink se bache:

Bad backlinks का मतलब ये है की आपके blog की link (URL) किसी ऐसे blog में add हो गयी है। जिसका विषय आपके blog से अलग है। जैसे मेरा ये blog, website और internet पर आधारित है। और हमने किसी entertainment related blog पर comment किया। और उसमे, अपने वेबसाइट का link भी दे दिया। तो इससे मेरे blog को bad backlink (low quality link) मिलेगी। जो की मेरे blog के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है। Google इस तरह के blog को block भी कर सकता है। या आपके blog के किसी पोस्ट को unindex भी कर सकता है। तो आप सिर्फ अपके blog के ranking को बढ़ने के लिये। अपनी वेबसाइट कि link, unrelated blog में submit ना करे। क्यूंकि ये bad backlink आपके website को बढ़ने के जगह, डूबा देगी।

तो दोस्तों… हमने पूरी कोशिश की है। आपको ये बताने की, कि backlinks kya hote hai or kitne prakar ke hote hai, what is backlinks in seo. हमें पूरी उम्मीद है कि इस post को पढ़ने के बाद, आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि backlink SEO ke liye kyu jaruri hai. अब आपको ये पढ़ना चाहिए कि backlin kaise banaye.

5 thoughts on “Backlinks Kya Hai or Kitne Prakar Ke Hote Hai”

Leave a Comment