दोस्तों, Blogging तो बहुत लोग करते हैं, कोई WordPress से, या फिर कोई Blogger (Blogspot) Platform से। पर जैसा कि हम जानते हैं कि WordPress में लोग ज्यादा Shift हो रहे हैं सिर्फ इस Myth के कारण कि WordPress में SEO को बहुत बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
आज की हमारी Post इसी के ऊपर है। आज मैं आपलोगों को Blogspot (Blogger) Platform में Advanced SEO करने की Techniques बताऊंगा। पर इससे पहले आपको बताऊंगा कि यह एक Guest Post है। दोस्तों, मेरा नाम है Sumit Mishra। मैं Blogger और YouTuber दोनों हूँ। यह रहा मेरा YouTube Channel, इसे Subscribe जरूर करें। Hindi में सीखें, यह बहुत ही अच्छा Blog है और इसपर Hansa Juhi Rani बहुत Hard Work कर रही हैं। सबसे पहले मैं उन्हें Thanks कहना चाहूंगा।
Advanced SEO For Blogger (Blogspot) Platform
अगर हम Blogger की बात करें, तो यह एक Free Service है। यहाँ पर भी आप SEO बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हो। और सबसे बड़ी बात, SEO आप किसी भी Blogging Platform में कर सकते हैं। एक Word में कहूँ, SEO आपके Quality पर Depend करता है। कभी भी इस धोखे में न रहें कि SEO के लिए Pay करना जरूरी है।
आप Blogger Platform में चाहो तो बहुत ही अच्छी तरीके से SEO Practice कर सकते हो या फिर अपने Post, Page Rank Quality Improve कर सकते हो, वो भी WordPress से बेहतर। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Post के साथ Description में Keywords डालें।
जब भी आप Blogging करते हैं और Post लिखते हैं, तो हमेशा आप Keywords का ध्यान जरूर रखते होंगे और आपकी पूरी कोशिश रहती होगी कि जितना ज्यादा Keywords Use करें उतना अच्छा रहेगा। पर यह तो बात रही SEO की, पर अगर हम Advanced SEO की बात करें, तो Blogger में Description Add करने का Option रहता है।
वहां आप Description में Post के Tags के साथ Post का Short में Explanation भी लिखें। इसमें आपको Total 60-70 Words में लिखना है और उसे Targeted Keywords के साथ लिखें।
2. Image के लिए Caption का इस्तेमाल करें।
Blogging में Post के लिए जो भी Thumbnail या Image Create करते होंगे, उसमें Caption Write करना चाहिए। इसे हम Generally Image में Alt Tags और Caption Add करना बोलते हैं, यानी Totally Image SEO Setting करना कहते हैं।
3. अच्छे Anchor Text का Use करें।
जब आप कोई भी Post लिखते हैं, जैसे Blogging, तो जैसे मैंने Blogging Word में Link Add किया है, उसी तरह आप भी Post के बीच में Word में Links Add करें। इससे Post Rank पर काफी असर पड़ता है और Anchor Text में Post के नीचे जब Link डालते हैं, तो “Click Here” या “Read” जैसे Text का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। जिस चीज की Link दे रहे हो, उसी के बारे में लिखें, जैसे मैंने नीचे Link दिया हुआ है और यह Good Anchor Text है।
4. Advanced SEO के लिए Special Navigation Number जोड़ें।
जैसा कि मेरी Post Blogger Platform के लिए है, तो आप इनका Use भी कर सकते हैं। जैसा कि नीचे Image में दिख रहा है, इससे होता यह है कि Google बहुत ही अच्छे से आपके Post को समझता है और Post Rank Improve करता है।
समाप्ति
दोस्तों, अगर आपको यह Post पसंद आई तो इसे सभी Bloggers के साथ Share करें, Specially Blogger (Blogspot) Platform वालों के साथ। अगर आपको यह Guest Post पसंद आई, तो एक Good Comment जरूर करें। Thank You!
Kyaa aap muje email Subscribe wala html code de sakte hai
Isake liye ap ye post Stylish subscribe widget jaise lagaye padhiye.
mera website general knowledge se sambandhit hai,jo blogger par hai, mujhe ise rank karwana hai, aap seo kar sakte hai, mera website hai http://www.gkforyou.com
SEO koi ek din ka kaam nahi hai. Jab tak website chalti hai. Tab tak uska SEO karte rahna padta hai. Better hai ki ap khud SEO ko samajh lijiye. SEO related sare post padhiye.
Getting the proper SEO website promotion advice can often prove to be a difficult or costly task. The main reason for this is that many people believe that it costs a lot of money in order to promote their website successfully.