Facebook Messenger Chat Hide कैसे करे? (Messenger Privacy Setting)

Helo Friends.. अगर आप फेसबुक Messenger इस्तमाल करते है और अपने Privacy को लेकर डरे रहते हैं तो हम आपके लिए Facebook Messenger Chat Hide कैसे करे की पूरी पूरी जानकारी लाये है ये ट्रिक आजमाने के बाद आपके FB Messenger के सारे Chat छुप जायेगे और कोई भी आपके Message को पढ़ नही पायेगा

Facebook Messenger Chat Hide Kaise Kare

Facebook Messenger Chat छुपाने की ट्रिक जो हम बताने वाले है वो ट्रिक हम खुद इस्तमाल करते है इसीलिए मुझे 100% भरोसा है की इस ट्रिक से आपकी Messenger Privacy वाली प्रोबलम ख़तम हो जाएगी आपको बस दो काम करने है पहला FB Messanger Hide करने के लिए एक सेटिंग करनी है दूसरी App Lock करना है दोनों के बारेमे विस्तार से हम आपको बताने वाले है तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये

Facebook Messenger Chat Hide कैसे करे? 

Facebook Messenger Chat Hide करने का मतलब ये नही की आपको Messenger App को छुपाना पड़ेगा बल्कि दो एशि सेटिंग करनी होगी जिससे आपके Message कोई और देख ना पाए जब आप Messanger इस्तमाल नही कर रहे होते है तब भी आपको दो तरह से मेसेज दिखाई देते है 

  1. Chat Head के कारन:- आप मोबाइल में कोई भी दूसरा App इस्तमाल कर रहे हो लेकिन जब भी कोई आपको मेसेज करता है वो मेसेज सीधा वही आजाता है जिसे बड़ी आसानी से हम बिना App open किये मेसेज को पढ़ भी सकते है और रिप्लाई भी कर सकते है कुछ लोगो को इसी के कारन Messanger App का Chat Head Feature पसंद नही आता है
  2. Background Message Notifications के कारन:- ये Messages के वो notifications होते है जो फ़ोन के background में दिखाई देता है इसमें भी हम बिना App on किये मेसेज पढ़ सकते है

बस यही फिसर की वजह से हमारे Facebook Messanger Private नही रह पता इस प्रोबलम को solve करने के लिए आपको 2 ट्रिक इस्माल करनि होगी जो हम निचे बताने वाले है

FB Messenger की Privacy Setting कैसे करे?

हमने आपको 2 Trick के बारेमे कहा तो पहेली ट्रिक यही है की आप Messenger App में Privacy सेटिंग कर लीजिये तो सेटिंग करने के लिए में आपको step by step जेसा बताता हु वेसा आपको करते जाना है

 STEP-1   सबसे पहेले आपको अपने Messanger App को open करना है और अपनी Facebook प्रोफाइल पे जाना है

Facebook Messenger Massages Hide Kaise Kare

 STEP-2  प्रोफाइल में आपको दो सीजे करनी है पहेली Chat Heads को Off कर दीजियेगा जो अभी on है उसके बाद Notification & Sound में जाना है

Facebook Messenger Message Hide Karne Ka Tarika

 STEP-3   अब यहाँ Notification Previews Off कर दीजिये इस्से background में Show होने वाले मेसेज दिखने बंध हो जायेगे, अगर आप Notification ही बंध करना चाहता है तो उपर वाला बटन बंध कर दे जिस्से आपको Messanger की कोई भी Notification नही आयेगी

Facebook Messenger Privacy Kaise Set Kare

तो अब आपका Facebook Messanger Hide हो चूका है लेकिन अभी भी आपके मेसेज 100% सिक्योर नही है इन्हें Full Privacy देने के लिए आपको Facebbok Messanger के App को Lock करना होगा

Facebook Messenger Lock कैसे करे?

Facebook Messenger App Lock करने के लिए आपको PlayStore में बहुत सारे AppLocker मिल जायेगे उनमे से आपको जो पसंद हो उसे इस्तमाल कर सकते है लेकिन इनमे से जो मेरा फेवरिट AppLoker है उसका नाम Private Zone है जो पहले Leo Privacy के नाम से जाना जाता है ये other Apps से ज्यादा बेहतर है क्योंकि ये App खुद को 100% सिक्योर रखता है

Private Zone AppLocker Feature

  • Data Clear करने से खुद को बचाता है
  • Uninstall करने से खुदको Protect करता है
  • आप नंबर और Pattern दोनों तरह के लॉक लगा सकते है
  • Phone Screen भी लोक कर सकते है
  • आपको इसमें Lock Cover लगाने को भी मिलता है, जिस्से खोलने की सिर्फ अपको पता रहती है हालाँकि ये सिर्फ ऑप्शनल होता है
  • इस App में सिर्फ Appps ही नही बल्कि images और Videos भी safely Hide करके रख सकते है
  • इसमें आपको प्राइवेट ब्राउज़र भी मिलता है जिसमे जो भी Browse करो वो सब Hide रहता है
  • आप इसमें Apps भी Hide कर सकते है 
  • Apps का Clone भी बना सकते है

तो इतने सारे अच्छे फिसर जानने के बाद आप ये App इस्तमाल तो जरुर करना साहोगे तो में आपको निचे step by step Messanger पर Lock लगाना सिखाउगा

 STEP-1   Private Zone App को ऊपर link पे क्लिक करके डाउनलोड करे और install होने के बाद open करे आपको 3 बार Skip करना है 4th बार आपको पैटर्न या नंबर लॉक लगाना है लॉक लगाते ही आप next पेज पर Redirect हो जायेगे

Facebook Messenger App Lock Kaise Kare

 STEP-2   अब आपको सेक्योरिटी Question सेट करना होगा ये सेटिंग इसलिए जरुरी है ताकि अगर बाद में आप पासवर्ड भूल जाये तो इस Question की मदद से आप पासवर्ड को Reset कर पाओ

  1. पहेले सवाल सेलेक्ट करे 
  2. अब सवाल का जवाब डाले 
  3. अब ओके बटन पे क्लिक करे

Facebook Messenger App Secure Kaise Kare

 STEP-3   अब App open हो जाएगी अब आपको Uninstall प्रोटेक्शन को activate करना है तो पहेले मेनू में क्लिक करे फिर Uninstall Protection activate कर लीजिये

Facebook Messenger App Lock Karne Ka Tarika

 STEP-4   अब App Lock पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने सारे App आजायेगे जोकि आपके मोबाइल में install होगे तो आपको Messanger App को ढूढ़ लेना है और आपको उसके सामने Lock का icon मिलेगा आपको उसमे क्लिक करदेना है अब आपका Facebook Messanger 100% सिक्योर है 

Facebook Messenger App Kaise Loce Karte Hain

 

ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जान चुके होगे की Facebook Messenger Chat को Hide कैसे कैसे करते है और Messanger को सिक्योर कैसे रखते है तो आपको इस आर्टिकल से सबंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है ओरे आपको लगता है इस आर्टिकल से किसी और का भी फायदा हो सकता है तो प्लीज हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment