वेबसाइट बनाने के लिए क्या होना चाहिए।

हेल्लो फ्रेंड्स… वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए आपको कुछ योजनाएं बना कर काम शुरू करना चाहिए। और इस post में हम आपको यही बताने वाले हैं कि वेबसाइट बनाने के लिए क्या होना चाहिए। Make plans before creating a website. अगर आप योजनाबद्द तरीके से काम करते हैं। तो आपके लिए काम बेहद आसान हो जाता है। तो खुद की वेबसाइट बनाने के लिए भी आपको कई योजनाएं बनानी पड़ती है। ताकि बाद में आपका समय व्यर्थ जाया ना हो। और आप सबकुछ सहज तरीके से कर पाएंगे।

जिस तरह घर बनाने से पहले, किसी व्यापार को शुरू करने से पहले। प्लानिंग करना जरुरी होता है। उसी तरह website create करने से पहले भी कुछ planning करनी पड़ती है। जो की बहुत जरुरी है।

वेबसाइट बनाने से पहेले प्लानिंग बनाना क्यों जरुरी है?

अगर आप वेबसाइट बनाने से पहले कोई योजना नहीं बनाते हैं। तो आगे जा कर आपको website design, website name, domain name और website content को लेकर बहुत सारी समस्याएं हो सकती है। और जाहिर सी बात है। आप कोई भी प्रॉब्लेम्स नहीं चाहते होंगे।

आप किसी भी platform से वेबसाइट बना रहे हो। पर हर platform में आपको पहला काम website title और website address डालने का ही करना होगा। title तो आप जो चाहे लिख सकते है। लेकिन address unique होना चाहिए। ऐसा जो पहले किसी ने, ना रखी हो। तो अगर आपने पहले से address नहीं सोचा। तो उस वक़्त आपका काफी समय, वेबसाइट एड्रेस सोचने में चला जाएगा। और अगर अपने कोई एड्रेस दाल भी दिया। तो कोई जरुरी नहीं की उस नाम से पहले कोई वेबसाइट ना बनी हो। इसलिए आपको २-३ बार try करना होगा। जिस में बहुत समय बर्बाद होता है।

वेबसाइट का नाम रख लेने के बाद, सबसे बड़ी समस्या website content (वो विषय, जिस पर वेबसाइट बनाना है) की होती है। और यहीं से आपकी साइट का काम खराब हो जाता है। मान लीजिये, अपने पहले से सोच लिया है की आपको, अपनी साइट में क्या कंटेंट डालना है। पर आपके वेबसाइट का नाम, आपके कंटेंट से match नहीं कर रहा है। तो हुई न गड़बड़! ये बहुत बड़ी समस्या बन जाती है हमारे वेबसाइट के traffic के लिये।

अब मान लीजिये, अपने जैसे-तैसे वेबसाइट का नाम और tooic को manage कर लिया। लेकिन अब बारी आती है वेबसाइट के डिजाइन की। जो की हमारी साइट के लिए बहुत जरुरी है। हमारी website look अच्छा होना बहुत जरुरी है। अगर आपको CSS, HTML coding नहीं आती। तो आपको काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको कई ब्लॉगर्स मदद कर देंगे। और आप खुद भी धीरे धीरे सीख जाएंगे।

अब ये सारे काम कर लेने के बाद, बारी आती है domain लगाने की। तो यहाँ तो पहले से ही domain name सोचना बहुत जरुरी है। क्यूंकि हो सकता है कि, आपने जो वेबसाइट टाइटल रखा हो। उस नाम का domain पहले से रजिस्टर्ड हो। तो site name अलग और domain name अलग-अलग रखने से, वेबसाइट के user को हमारे साइट का address याद नहीं रहेगा। तो इससे website के ट्रैफिक को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

आपके पास google account होना चहिये। अगर नहीं है ? तो आप वेबसाइट नहीं बना पाएंगे। आप चाहे किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हो। उसमें account बनाने क लिए email address की जरुरत तो पड़ेगी ही। इसलिए email address होना बहुत जरुरी है। और उस email address को secure रखने भी जरुरी है।

वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा?

अब हम आपको बताते हैं की वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना पड़ता है। आप पूरे ध्यान से पढ़े।

Website Platform -: सबसे पहले तो आपको किस वेबसाइट बिल्डर से साइट बनानी है। क्यूंकि सही चुनाव का सही अंजाम होगा। आपके लिए कोनसा platform best है ? ये जानने के लिए ये पोस्ट पढ़िए।

Website content -: Platform चुन लेने के बाद आपको विषय सोचना चाहिए कि आपको किस content बनानी है ? जैसे – ब्लॉगिंग पर बनाना चाहते हैं, या downloading website बनाना चाहते हैं। वैसे आपका कंटेंट platform चुनते वक्त ही decide हो जाएगा। क्यूंकि हर platform अलग अलग सुविधाएं देती हैं।

Domain name -: Domain और वेबसाइट का नाम एक ही होना चाहिए। दोनों का नाम एक होने से साइट के traffic को बहुत help मिलती है। जैस मान लीजिए, आपकी वेबसाइट का नाम और डोमेन का नाम अलग-अलग है। तो कोई भी visitor उसको direct URL से search करेगा। तो उसे साइट नहीं मिलेगी। क्यूंकि हमारी वेबसाइट का नाम, header में show होता है।

जो की हर visitor को याद रहता है। तो जाहिर सी बात है। visitor उसी नाम से direct URL search करेगा। क्यूंकि हमने domain name और website name अलग अलग रखा है। क्यूंकि डोमेन पर कोई ध्यान नहीं देता। ज्यादातर लोग, साइट title को ही उसका address भी समझ लेते हैं। डोमेन सेट कर के हम website address ही सेट करते हैं। डोमेन क्या है।

इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। उसे पढ़कर आप domain को विस्तार से समझ लीजिए। पर मेरी सलाह है कि आप website title और website domain दोनों एक ही रखें। आपके पसंद का domain available होना चाहिए। तभी आप उसे register कर पाएंगे। और आपके पसंद का domain name available है कि नहीं।

ये check करने के लिए आप Freenom में जाकर check कर सकते हैं। फिर website domain को लेकर कोई भी risk ना लेते हुए। जो domain name available है। उसी नाम को google में search कर के पता कर लीजिये। आपको आपका सही नाम मिल जाएग।

Website design -: वेबसाइट को डिज़ाइन करना भी, प्लेटफार्म पर depend करता है। जैसे अगर अपने wapka से site बनाते हैं। तो आपको साइट CSS code और HTML code की मदद से करनी होगी। लेकिन अगर आपने ब्लॉगर से वेबसाइट बनाया है। तब आपको Template चुनना पड़ता है। और टेम्पलेट चुनते वक्त भी बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी पड़ती है। पढ़े टेम्पलेट चुनते वक़्त क्या ध्यान रखना चाहिए। अगर आप कोडिंग नहीं भी जानते हैं। तो भी internet में काफी websites मौजूद है। जहां से आप कोडिंग सीख सकते हैं।

Gmail account -: आपके पास Google account (Gmail address) होना चाहिए। क्योंकि email से ही आपकी website create होगी, verify होगी, Google search result में वेबसाइट को लाने के लिए भी gmail ID होना चाहिए। क्यूंकि google search engine (search console) गूगल की ही service है। तो इसमें login होने के लिए Gmail address का होना जरुरी है। एक ही Google account से आप, गूगल के सभी services का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है। तो पहले गूगल अकाउंट कैसे बनाये पढ़े। और आपकी साइट को याहू और बिंग सर्च इंजन से जोड़ने के लिए भी ये Google address काम आता है।

तो दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे की वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या आना चाहिए। हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट ने आपकी काफी मदद की होगी। और आपको खुद की वेबसाइट बनाने में कोई problem नहीं होगी।

Leave a Comment