Gboard Keyboard App से Mobile में Hindi Typing कैसे करें

Hello friends… क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग mobile में फटाफट Hindi typing कैसे कर लेते हैं? इसका जवाब है Google का Gboard Keyboard App। वैसे तो Hindi Type करने के लिए Google का ही एक और product है जिसका नाम Indic Keyboard है लेकिन Indic Keyboard में वह ख़ासियत नहीं है, जो Gboard वाले Keyboard में है।

आप यकीन करें या ना करें। मगर ये पूरा पोस्ट हमने इसी Gboard Keyboard App से लिखा है। आज Google भी “हिंदी” भाषा का महत्व समझ चुका है। Google ने एलान किया है कि 2024 तक “हिंदी” भाषा, Google पर सबसे ज़्यादा search की जाने वाली चौथी भाषा बन जाएगी क्योंकि हिन्दी सबसे तेजी से प्रगति करने वाली भाषा है।

Gboard Keyboard App Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Review: Gboard Keyboard App

Gboard Keyboard App एक ऐसा keyboard है। जिसकी मदद से आप Android Mobile में आसानी से Hindi Typing कर सकते हैं। इस keyboard की मदद से smartphone में सिर्फ़ हिन्दी ही नही, बल्कि इंग्लिश, उर्दू, मराठी, गुजराती, तमिल, कन्नड़ जैसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाएँ लिख सकते हैं, वह भी उस भाषा कि अपनी लिपि के साथ, यहाँ तक कि इसमें आपको Hinglish Typing के लिए भी option मिलता है, जबकि ये कोई भाषा है ही नहीं।

अलग-अलग भाषाओं के साथ-साथ, इसमें आपको अलग-अलग तरह के Keyboards भी मिलते हैं जैसे, QWERTY, Handwriting, QWERTZ, AZERTY, PC इत्यादि… एक ही भाषा के लिए अलग-अलग Keyboards से का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे हम हिन्दी लिखने के लिए सबसे ज़्यादा abc → हिन्दी और Compact Keyboard का उपयोग करते हैं। हालांकि कभी-कभी abc → हिन्दी ठीक से काम नहीं करता, Compact Keyboard में ऐसी कोई problem नहीं आती। लेकिन Gboard App developers को जल्द से जल्द abc → हिन्दी के issue को fix कर लेना चाहिए।

Google Product Gboard में हमें सबसे बेहतर PC Keyboard लगता है। क्योंकि इसमें हम आसानी से mobile में ही programing language जैसे HTML, CSS और JavaScript आसानी से Type कर सकते हैं।

इसमें हिन्दी लिखना इतना आसान इसलिए है, क्योंकि इसमें आप जो कुछ भी English में type करते है। वह automatic Hindi में बदल जाता है। आप screenshot में देख सकते हैं कि हमने “isme” type किया है। लेकिन सामने “इसमें” लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। Space देते ही आपका हिन्दी शब्द टाइप हो जाता है।

Phone me easily Hindi typing kaise kare
Mobile में Hindi typing

इसके साथ ही ये आपके typing को देखते हुए word suggestion भी देता है। ताकि आप सही शब्द चुन सके। एक शब्द लिख लेने के बाद, ये आपकी typing history के हिसाब से आगे लिखने के लिए शब्दों के सुझाव देता है। ताकि आपको कोई sentence लिखने में ज़्यादा वक़्त ना लगे।

इसमें auto correction feature भी दिया हुआ है। जो आपके ग़लत spelling को automatic सही कर देता है। अगर आपको Auto correction से परेशानी होती है, तो आप इसे disable भी कर सकते हैं या इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं।

इसमें कई सारे keyboard Theme मिलते हैं। इन Themes का इस्तेमाल आप, अपने Gboard Design करने के लिए करते हैं। आप या तो Type Board को अपने पसंदीदा रंग में रखें या पसंद की Image set करें, निर्णय आपका है। हम अपने पसंद कि image का use करते हैं।

इन सबके साथ ही आपको इसमें Emojies, GIF, stickers और symbols भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, Text-Edit, Clipboard, Translate, Floating और One-hande mode जैसे कमाल के features भी मौजूद है जो आपके कई कामों को आसान बना देते हैं।

Gboard-Emoji-One-handed-settings
Emojo, one-handed mode and settings

यहाँ emoji icon पर click and hold (दबाकर) रखने से आपको One-handed, Emojies और Settings के option मिलते हैं। उसके बाद आपको जिस भी option पर जाना हो, बस अपनी उँगली को बिना हटाए, दाएँ या बाएँ खिसकाएं। जिस भी option पर खिसकायेंगे, वही option open होगा।

gboard-keyboard-emojis-options
Gboard – Emojis, Stickers, GIF, Symbols

जब आप Emoji, Icon को select करते हैं, तब आप इस panel में पहुँचते हैं। इस panel में आपको Emoticons, Stickers, Symbols और GIF मिल जायेंगे। जो आजकल हर chatting app में support करता है। अब हम आपको Gboard Keyboard App के सभी features के बारे में बता रहे हैं।

Features और Use

Gboard Keyboard App के पहली line में चार options दिखाई देते हैं। असल में आपको कुल 9 features दिए गये हैं। पहली लाइन में तो सिर्फ वह feature दिखाई देते हैं। जिसे आप खुद वहाँ पर set करते हैं।

gboard-keyboard-app-features
Gboard Feature

जब आप इन 3 बिंदुओं () पर click करेंगे, तब आपको बाकी के 9 features दिखाई देंगे। इन सारे features का इस्तेमाल करने की जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक दी है। लेकिन उससे पहले इनके नाम और काम को जान लीजिए। 

  1. यहां से click करते ही आप सीधे stickers panel में पहुंच जायेंगे।
  2. ये Google Translator feature है जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गयी है।
  3. ये Text-Edit features है।
  4. ये Clipboard है।
  5. ये Theme है जो Keyboard Design करने के लिए एक shortcut के रूप में दी गयी है।
  6. ये Floating feature icon है।
  7. ये Gboard Keyboard App settings का shortcut है।
  8. ये One-handed mode icon है।
  9. ये Search option icon है।

ये तो रहे सभी features के नाम, अब Gboard Keyboard App Feature का इस्तेमाल कैसे करे? ये जान लेते हैं।

Google Translator

आम तौर पर जब हमें कोई भाषा नहीं आती, तो पहले हम उसे हिन्दी भाषा में लिखते हैं। उसके बाद उसे translate करते हैं, उसके बाद उसे copy करके कहीं भी send करते हैं। पर Google Translator की मदद से हम सीधे अपनी भाषा में कहीं भी, चाहे वह Facebook, Twitter, Instagram या कहीं भी हिन्दी लिख सकते हैं और Google Translator उसी जगह हमारे sentence को translate कर देता है। ये तकनीक हमारा समय बचाने में मदद करती है।

Gboard Keyboard Google Translator Feature
Google tranlater

आप इस screenshot में देख सकते हैं कि हमने type तो English में type किया है लेकिन Gboard Keyboard App ने Translate करके Hindi typing लिख दिया है। इसी तरह अगर आप हिन्दी में जो कुछ भी लिखेंगे, Translator उसे English में Translate कर देगा।

Text-edit

Text-edit feature, text select, copy और paste करने में आपकी मदद करता है।

gboard-keyboard-text-edit-feature-use
Text-edit

Text-edit में आने के बाद आपको ये सारे option मिलते हैं। जब आपको सारे text select करना हो, तब Select all पर click करे और जब कुछ texts select करना हो, तब SELECT पर tap करने के बाद, left, right, up और down के button का इस्तेमाल करके text करे और फिर copy कर लें। ये तकनीक भी हमारा काफी वक़्त बचा देती है। जैसे हम एक ही click all select और copy या paste कर सकते हैं।

Clipboard

मेरे लिए Clipboard, Gboard Keyboard App का सबसे useful feature है। क्योंकि यहाँ आप, अपने हाल ही में किये हुए copied text को देख सकते हैं और उसे save भी कर सकते हैं। इसमें आपको selected texts को Pin और delete करने का option मिलता है। Clipboard Pin करने का मतलब, उसे save करना है। Clipboard को पहले enable करना होता है। उसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gboard Keyboard Clipboard Feature
Clipboard
  1. यहाँ से Clipboard enable कर लें।
  2. यहां से क्लिपबोर्ड के दूसरे option on हो जाएंगे।
  3. यहाँ से आप selected texts को Pin और Delete कर सकते हैं। Pinned किये हुए clipboards तब तक save रहेंगे, जब तक आप उसे delete ना कर दें।

Floating

Floating Feature मदद से आप keyboard के posision को change कर सकते हैं। Phone के किसी भी कोने में move कर सकते हैं। अगर आप Tablet Handset use करते हैं। तब ये Floating Keyboard आपको typing का शानदार अनुभव दे सकता है।

gboard-floating-keyboard
Floating keyboard

Float Keyboard तरह से किसी भी स्थान पर set हो सकता है। अगर आप इसे enable करते हैं तो वापस इसी Floating पर click कर दें। ये disable हो जाएगा।

One-handed

One-handed mode आपको एक हाथ से type करने की सुविधा देती है इसीलिए तो इसका नाम One-handed रखा गया है। ये तकनीक भी Tablet Users के लिए बहुत उपयोगी है।

gboard-keyboard-one-handed-mode
One-handed mode

ये देखिए, कुछ इस तरह का होता है ये One-handed mode keyboard.

  1. यहाँ से keyboard normal हो जाएगा।
  2. यहाँ से आप keyboard को left और right भी कर सकते हैं।
  3. यहाँ click करने के बाद आपको keyboard के size को resize कर सकते हैं।
  4. इसके माध्यम से keyboard को ऊपर नीचे दाएँ−बाएँ कर सकते हैं।
  5. यहाँ से आप अपने setting को save कर सकते हैं।

Theme

Theme का मतलब हमने आपको ऊपर बता दिया है। अब इसे set करना बताते हैं। पहले आप Theme Icon पर click कीजिए।

gboard-keyboard-theme-setting
Theme
Set Custom Theme

अब आप Theme page में पहुँचेंगे। वहाँ पर आपको बहुत सारे colors Keyboards मिलेंगे और कई सारे Theme मिलेंगे जिसका आप चाहें तो इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप Custum Theme Set करता चाहते हैं तो My Theme के अंदर + के symbol पर click करें। अब अपने Gallery में से एक select करे।

  1. Image select करने के बाद Next करे।
  2. अब आप brightness set करे।
  3. अब बस Apply कर दीजिए।

Gboard Keyboard Set कैसे करे?

पहले Gboard Keyboard App को install कर लीजिए। अब इससे Hindi Typing करने के लिए, आपको अपने “Current Keyboard” में G-board को set करना होगा। तभी आप इससे आसानी से Hindi Type कर पाएंगे। पहले अपने Android Settings में जाए।

Mobile Me Gboard Keyboard Set Kaise Kare
Android language and input

आपके Mobile में कहीं ना कहीं Language & input option होगा। वहाँ जाए।

gboard-keyboard-hindi-typing-kaise-kare
Set android’s current keyboard

Current Keyboard में click करे। फिर एक pup-up window open होगी। उसमें आपको Gboard Keyboard App select करना है। आपका current keyboard सेट हो चुका है लेकिन अभी आप अपने Smartphone में Hindi Typing करने के लिए तैयार नहीं है। पहले आपको इसमें Language Setting करनी होगी, तभी आप हिंदी में लिख पाएंगे। भाषा की सेटिंग करने की लिए Gboard पर click कीजिए।

अब आप जिस page में पहुँचेंगे। Setting Icon पर click करने के बाद भी वही पहुँचेंगे।

Gboard-keyboard-ki-settings
Gboard settings

ये है Googke app कि सारी सेटिंग्स। इन सबको सही तरह से सेट कर के आप मोबाइल में लिखने के अनुभव को बेहद शानदार बना सकते हैं।

Languages

सबसे पहले और सबसे ज़रूरी आपको Language और Keyboard Set करनी है। यहां पहले से “English US” भाषा set रहती है।

Gboard-keyboard-se-Hindi-type-kaise-kare
Set Hindi language

Languages पर click कीजिए।

  1. Add Keyboard पर click कीजिए और जिस भाषा में लिखना चाहते हैं, उसे चुने जैसे Hindi typing।
  2. यहां आपको कुछ keyboards के options मिलेंगे, उनमें से अपनी सुविधा अनुसार keyboard select करे।
  3. अब बस Done कर दीजिए।

सेम इसी तरीक़े से आप अपनी पसंद की हर भाषा को चुन सकते है और लिख सकते हैं।

Preferences

Preferences में आपको keyboard से जुड़ी सुविधाओं को set करने का option मिलता है। Number Row और Show emoji जैसी कुछ चीजें होती है जो असुविधा पैदा करती है। लेकिन इसे आप ठीक कर सकते हैं।

  1. Number row: इसे enable करने से आपको keyboard में अलग से नंबर की लाइन बन जाती है। जिसकी वजह से नंबर लिखने के लिए आपको Symbol कीबोर्ड ऑन करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ती।
  2. Show emoji switch key: ये option enable करने का बाद keyboard में Emoji type करने के लिए एक मिल जाती है। यानी एक click में आप इमोजी टाइप कर सकते हैं।
  3. Show language switch key: इसे enable करने के बाद भाषा बदलने का वाला key on हो जाता है। इसका फ़ायदा तब होता है, जब आप बहुत सारी भाषाओं में लिखते हो। लेकिन एक बात याद रखे। अगर आप language switch key enable करेंगे तो emoji switch key disable हो जाएगा। आप दोनों में से कोई इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Show emojis in symbols keyboard: इसे enable करने बाद आपने जो भी emoji आखिरी बार type किया होगा। वो symbol keyboard suggestion में नजर आएगा।
  5. One-handed mode: यहाँ से आप hand mode set कर सकते हैं। इसकी जानकारी हमने ऊपर भी दी है।
  6. Keyboard height: यहाँ से आप typing board की लम्बाई, बढ़ा या घटा सकते हैं।
  7. Sound on keypress: अगर आप चाहते हैं कि लिखते वक़्त आवाज़ आए या ना आए। तो यहाँ से कर सकते हैं। उसके नीचे आप volume set कर सकते हैं।
  8. Vibrate on keypress: इसे enable करने के बाद जब भी आप type करेंगे। तब phone vibrate करते हैं। उसके नीचे आप Vibration strength को set कर सकते हैं। यानी की कितना ज़्यादा या काम vibrate करे। अगर आप vibration नहीं चाहते, तो इसे enable ना करे।
  9. Long press for symbols: इसका enable करने के बाद, किसी भी symbol को लिखने के लिए आपको symbol keyboard में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप long प्रेस करके symbol लिख सकते हैं। Key long press delay का मतलब कितना लंबा press करना होगा।

Text correction

Preferences के बाद Theme आता है, जिसकी जानकारी हम आपको ऊपर दे चुके हैं। अब बारी Text correction की। यहाँ typing से जुड़े कई सारे setting करके, लिखने को आसान बना सकते हैं।

  1. Show suggestion strip: अगर आप लिखते समय सुझाव चाहते हैं। तो इसे enable करे।
  2. Next-word suggestions: अगर आप लिखते वक़्त अगला शब्द का लिखने का सुझाव चाहते हैं। तो इसे on रखे। आपके typing history के हिसाब से सुझाव दिया जाता है।
  3. Block offensive words: अगर आप अपमानजनक या ग़लत शब्दों को block करने चाहते हैं। तो इसे on कर लीजिए।
  4. Show emoji suggestions: अगर लिखते वक़्त emoji का भी सुझाव चाहते हैं, तो इसे enable कर दे। लेकिन emoji suggestion आपको symbol keyboard में ही मिलेगा।
  5. Suggest Contacts: इसे on करने के बाद, जब आप अपने contact list में add नाम को type करेंगे। तब आपको पूरा नाम suggest करेगा।
  6. Auto correction: अगर आप चाहते हैं कि आपके लिखे हुए गलत शब्द अपने आप सही हो जाए। तो इस option को enable कर दे। जैसे अगर आप “kaise” को “kase” लिख देते हैं। तो Gboard Keyboard App उसे खुद ठीक करके “kaise” लिख देगा।
  7. Autospace after punctuation: अगर आप चाहते हैं कि शब्द लिखने के बाद खुद space आ जाए। तो इसे enable कर दीजिए।
  8. Auto-capitalization: इसे on करने के बाद, English type करते वक़्त, एक sentence ख़त्म होने के बाद, खुद-ब-खुद पहला अक्षर big alphabet type होगा।
  9. Double-space period: इसे enable करने के बाद space button को double tap करने से fullstop (.) लग जाता है।
  10. Spell check: ये option on होने के बाद keyboard आपके लिखे हुए spelling को चेक करेगा। गलत spelling वाले words के नीचे red line नज़र आएगी।

Glide typing

ज्यादातर लोग Glide typing के बारे में नहीं जानते हैं। इसे Gesture typing भी कहा जाता है। लेकिन ये fast typing का सबसे ज़्यादा आसान तरीका है।

glide-typing-kise-kahte-hain
Glide Typing

ये देखिए, इसे ही glide/gesture typing कहा जाता है। उँगलियों को खिसका कर लिखने को ही glide typing करने होते है। इसी से जुड़े कुछ settings आपको करने होते हैं।

  1. Enable glide typing: अगर आप gesture typing करना चाहते हैं, तो इसे enable कर लीजिए।
  2. Show gesture trail: इसे on करने के बाद ही आपको blue line नजर आएगी। जो आप ऊपर image में देख रहे हैं।
  3. Enable gesture delete: इसे on करने के बाद, आप delete button को बायीं तरफ़ slide कर के words को मिटा सकते हैं।
  4. Enable gesture cursor control: इसे on करने के बाद automatic space आ जाएगा।

Voice typing

Gboard Keyboard App से आप Voice typing भी कर सकते हैं। यहाँ जाकर आप मुँह से बोलकर लिखने के option को on कर सकते हैं। उसके बाद Offline speech recognition में जाकर आप उन भाषाओं को download कर ले। जिसे आप बोलकर लिखना चाहते हैं। ऐसा करने से, बिना internet के भी आप mobile में बोलकर लिख सकते हैं।

Dictionary

ये एक शानदार तरीका है समय बचाने का। यहाँ पर आप शब्दों को जोड़ सकते हैं और उसका short code बना सकते हैं। जैसे अगर आप हिंदी भाषा में “मुझे” शब्द को जोड़ते हैं और इसका short code “mj” रखते हैं। तो अगली बार जब भी आप हिंदी लिखते वक्त “mj” type करेंगे तब खुद-ब-खुद Gboard “मुझे” लिख देगा। Dictionary में अपने शब्द जोड़ने के लिए पहले इसमें click करें।

  1. Personal dictionary में जाए।
  2. फिर अपनी भाषा चुने।
  3. अब ऊपर दाहिनी तरफ + के icon पर click करे।
  4. Type a word में अपना शब्द लिखे।
  5. Optional shortcut में आप चाहे तो shortcut बना सकते हैं।

बस आपका शब्द Dictionary में जुड़ जाएगा।

Search

इस option को enable करने के बाद ही आप Gboard में कुछ search कर पाएंगे जैसे कोई web page, emoji और stickers etc, तो इसके भी सारे option को on रखे।

Advanced

Search के बाद Share का विकल्प आता है। जो सिर्फ Gboard Keyboard App को साझा करने के लिए दिया गया है। लेकिन एडवांस में भी कुछ खास विकल्प नहीं है। हमारे काम के सिर्फ दो ही है।

  1. Emoji with the physical keyboard: इसे विकल्प को on करने से Alt key (alphabet छोटा और बड़ा करने वाला बटन) Emoji बटन में बदल जाएगा। पर ये feature हर phone में support नहीं करता।
  2. Show app icon: अगर आप इसके Gboard app को, सारे apps के बीच show करना चाहते हैं। तो इसे on रहने दे, अगर नहीं… तो off कर दे।

दोस्तों, हम जानते हैं कि ये पोस्ट बहुत लम्बा हो चुका है लेकिन आपको Gboard Keyboard App का review, feature और use बताना ज़रूरी था और साथ ही ये भी कि आप कैसे आसानी से mobile में Hindi typing कैसे करें।

3 thoughts on “Gboard Keyboard App से Mobile में Hindi Typing कैसे करें”

Leave a Comment