नमस्ते दोस्तों… इस पोस्ट में हम आपको SEO क्या होता है, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है? अगर आपके मन में भी ये सारे सवाल हैं तो इस पोस्ट में हम इसकी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं। ब्लॉग बनाना जितना आसान है, उसे गूगल सर्च रिजल्ट के पहले पेज पर, पहले नंबर पर लाना उतना ही ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए सिर्फ उसे बना देना, कुछ पोस्ट लिख देना और अच्छा डिजाइन कर देना काफी नहीं है।
अपने ब्लॉग को पहले पेज पर, पहली पोजीशन में लाने के लिए उसका SEO करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन ज्यादातर लोग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को समझते ही नहीं हैं। और कुछ समझ भी जाएं, तो भी वे बहुत कन्फ्यूज हो जाते हैं। क्योंकि SEO के कई हिस्से होते हैं। जिन्हें जाने और समझे बिना हम अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को, पहले पेज के पहले पोजीशन में नहीं ला सकते। तो चलिए हम आपको पूरे विस्तार से बताते हैं कि SEO क्या है?
SEO क्या होता है – What is SEO in Hindi
SEO क्या होता है? सबसे पहले हम आपको ये बता दे कि SEO का पूरा नाम “Search Engine Optimise” होता है। इसका मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट्स में आने के लायक बनाना। इस बात को अच्छी तरह से एक्सप्लेन करना, कि मेरे ब्लॉग में या पोस्ट में किस चीज़ की जानकारी दी गई है? अगर गूगलबोट आपके कंटेंट को सही तरीके से समझ पाएगा, तो ही आपकी पोस्ट सर्च रिजल्ट में आएगी। जैसे -: हर सब्जी खेत में उगती है। तो क्या हम सब्जी को खेत से ही तोड़कर खाने लगते हैं? नहीं ना! पहले हमें उस सब्जी को खाने लायक बनाना होता है। तब हम उसे खा सकते हैं।
उसी तरह हमारा ब्लॉग एक खेत है और इस पर लिखे पोस्ट सब्जी हैं। जिसे गूगलबोट को, खाने लायक बनाकर हमें देना होता है। और अगर ये सब्जी (ब्लॉग पोस्ट) खाने लायक नहीं बनी, या कम स्वाद वाली बनी, तो गूगल इसे नहीं खाएगा। यानी कि हमारी पोस्ट गूगल सर्च इंजन रिजल्ट के पहले पेज पर नहीं आएगी। तो वेबसाइट को गूगल एल्गोरिदम के अनुसार बनाना ही वेबसाइट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहलाता है।
SEO कितने प्रकार के होते हैं
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी आपको दो तरीके से करना होता है।
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
इन दो Types of SEO के बारे में जानकर आप कन्फ्यूज हो रहे होंगे कि कौनसा ज्यादा जरूरी है। तो मेरी राय में On Page SEO ज्यादा महत्व रखता है। क्योंकि हमें ऑर्गेनिक ट्रैफिक (गूगल सर्च से आई ट्रैफिक) चाहिए होता है। और ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए पोस्ट का पहले पेज, पहली पोजीशन में आना बहुत जरूरी है। और ये तबही संभव है, जब पोस्ट का गुड SEO किया जाए। आपकी सिर्फ एक 100% ऑप्टिमाइज पोस्ट भी आपके हर रोज 200 ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकती है। ऐसा हम अपने अनुभव के आधार पर कह रहे हैं। ऐसे ही पोस्ट्स को वायरल पोस्ट कहते हैं।
ये तो रही SEO क्या होता है की बात… अब बताते हैं कि इन 2 Types of SEO में क्या-क्या आता है।
On Page SEO में क्या-क्या आता है
On Page Optimisation का मतलब होता है अपने ब्लॉग के हर पोस्ट को गूगल एल्गोरिदम के हिसाब से लिखना और बनाना जिसमें कई सारी चीज़ें आती हैं। तभी पोस्ट SEO Friendly बनता है।
- Title
- Image
- Heading (H1, H2, H3). पोस्ट के अंदर कभी भी H1 नहीं देना चाहिए।
- Keywords
- Permalink
- Labels
- Description
- Meta Description
- Custom Robots Header Tags
- Robot.txt File
- Structured Data
- SSL Certificate
- Loading Speed
ये सभी Important SEO Factors हैं जो Blogger के साथ-साथ WordPress Platform के लिए भी हैं। Custom Permalink का उपयोग करें। Keywords Density का ध्यान रखना जरूरी है। Description 160 अक्षर के अंदर होना चाहिए। Image को low KB size में और Alt Tag के साथ होना चाहिए। Meta Description बार-बार बदलने नहीं करते। Custom Robots Header Tags को सही तरीके से समझने के बाद में इस्तेमाल करें।
Robot.txt File के साथ भी यही सावधानी रखनी है। Structured Data Errors Free रखें। वेबसाइट में SSL Certificate इन्स्टॉल रखें। इससे आपका ब्लॉग सुरक्षित भी रहेगा। Loading Speed जितनी कम होगी, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। अब आप समझ होंगे कि SEO क्या होता है।
Off Page SEO में क्या-क्या आता है
Off Page Optimisation का मतलब होता है, पूरी वेबसाइट को गूगल एल्गोरिदम के हिसाब से और ज्यादा बेहतर बनाना। इसके अंदर भी कई Important Factors हैं।
- Directory Submission
- Guest Posting
- Backlinks
- Comments on Other Blogs
- Social Sharing
ये सभी Off Page SEO Important Factors हैं। अपने ब्लॉग को अच्छे Directories में सबमिट जरूर करें। अपने Content से related Blogs में Guest Posting करें। कभी भी Low Quality Backlinks न बनाएं। दूसरे Blogs में Comments करते रहें। और अंत में अपनी पोस्ट को Social Media Sites में Share किया कीजिए।
Conclusion
दोस्तों हमने पूरी कोशिश की है कि आपको “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है” ये समझाने की। आशा है आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि SEO क्या होता है। और अगर आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हो।