अब फोन पर होगी साफ बात, गूगल ला रहा है 'क्लियर कॉलिंग' फीचर
अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि Android 13 "Clear Calling" नाम का एक नया फीचर पेश करने जा रहा है।
इस फीचर के जरिए यह फीचर कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड से आने वाले किसी भी तरह के शोर को कम करेगा।
इससे यूजर्स को कॉलिंग के दौरान आगे की आवाज ज्यादा साफ सुनाई देगी।
Google की नई स्पष्ट कॉलिंग सुविधा
इसे सबसे पहले ट्विटर पर गूगल के मिशाल रहमान ने देखा था। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि
कैसे यूजर्स क्लियर कॉलिंग फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
आइए आपको दिखाते हैं रहमान का वह ट्वीट, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और
बताया कि यह नया क्लियर कॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा और इसे इनेबल करने के लिए क्या करने की जरूरत है।
इमेज में देखा जा सकता है कि क्लियर कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज क्लियर कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है,
साथ में टॉगल ऑप्शन भी दिया गया है। चालू और बंद टॉगल करने के बाद यह सुविधा सक्रिय हो जाएगी
इसके अलावा इस फीचर के नोटिफिकेशन में यह भी लिखा है कि आपके कॉल का कंटेंट Google को नहीं भेजा जाएगा।
अब देखना यह होगा कि गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को कितना पसंद आता है