सबसे प्रीमियम बाइक लॉन्च करने की तैयारी में Honda, KTM को देगी टक्कर,देखे पूरी विगत
होंडा (Honda) भारतीय मार्केट (Indian Market) में जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च कर सकती है |
कंपनी की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन-सी बाइक लॉन्च की जाएगी.
होंडा के इंडिया डिवीजन ने कुछ समय पहले CRF300L के डिजाइन के पेटेंट के लिए अप्लाई किया था.
इस वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसे ही कंपनी भारतीय मार्केट में उतारने की योजना पर काम कर रही है.
होंडा भारत में अपने प्रीमियम मॉडल के विस्तार की कोशिश में जुटी है. 8 अगस्त को कंपनी अपनी नई बाइक से पर्दा उठा सकती है |
टू व्हीलर सेगमेंट में फिलहाल होंडा इंडिया भारत में सबसे अधिक बिकने के मामले में दूसरे नंबर पर है.
होंडा ने जून 2022 में 2,85,691 यूनिट्स बाइक की बिक्री की थी. इस जापानी ऑटो ब्रांड की जून 2022 के महीने में 25.53% बाजार में हिस्सेदारी थी |
अब CRF300L को भारत में एक शोरूम में देखा गया है. होंडा CRF रेंज में ऑफ-रोडर बाइक पेश कर सकती है |
होंडा ने दिल्ली-एनसीआर स्थित अपने मानेसर प्लांट को आई कैपेसिटी वाली बाइक को असेंबल करने के लिए तैयार किया है |
रिपोर्टेस की मानें तो CRF300L के फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल लॉन्ग-ट्रैवल 43 mm USD फोर्क्स और रियर में प्रोलिंक सस्पेंशन मिल सकता है.