पति को किराए पर लगा रही ये महिला, बोली- महंगाई बहुत है
एक महिला ने अपने पति को रेंट पर देने का फैसला कर लिया.
इसके लिए उन्होंने काफी प्रचार भी करवाया.
जिसके बाद महिला के पास उनके पति के लिए रिक्वेस्ट आने लग
े.
पैसों के लिए एक महिला ने अपने पति को ही "किराए" पर देना
शुरू कर दिया.
ताकि बढ़ती महंगाई से वे लोग मुकाबला कर सकें.
इसके लिए महिला ने पहले तो एक वेबसाइट शुरू किया फिर उसक
े प्रचार के लिए फेसबुक पर एक ऐड-कैंपेन भी चलाया.
उन्होंने इसका नाम ‘Hire my handy hubby’ सर्विस दिया है.
मामला ब्रिटेन का है. महिला का नाम है- लौरा. उन्हें यह आ
इडिया एक पॉडकास्ट सुनकर आया.
पॉडकास्ट में एक ऐसे शख्स के बारे में बताया जा रहा था