मनमाने ढंग से नहीं चलेगा टीटीई, अब तत्काल होगा टिकट का कन्फर्म! रेलवे का ऐलान, सुनकर खुश हुए यात्री
दरअसल रेलवे प्रीमियम, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टीटी को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस उपलब्ध कराने जा रहा है।
आपको बता दें कि खाली बर्थ वेटिंग या आरएसी नंबर और कैटेगरी के हिसाब से ये एचएचटी डिवाइस अपने आप कन्फर्म हो जाएंगे।
रेलवे का बड़ा फैसला गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी) में
टीटी को एचएचटी डिवाइस उपलब्ध कराए थे। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली
इसके चलते चलती ट्रेन में यात्रियों का वेटिंग या आरएसी टिकट चार्ट अपने आप कन्फर्म हो गया और उनके पास मैसेज पहुंच गए।
इसके बाद भारतीय रेलवे ने अपनी सफलता के बाद 559 ट्रेनों में टीटी को 5850 एचएचटी डिवाइस दिए हैं।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यह डिवाइस लगा दी जाएगी.
उपकरण का परीक्षण हुआ रेलवे बोर्ड ने कहा कि चलती ट्रेन में एक दिन में 523604 रिजर्वेशन किए गए, जिसमें चलती ट्रेन में एचएचटी डिवाइस से 242825 टिकट चेक किए गए।
इनमें से 18 हजार से ज्यादा आरएसी और नौ हजार से ज्यादा वेटिंग टिकट कन्फर्म हुए।
रेल मंत्रालय के मुताबिक सामान्य दिनों में रोजाना 12.5 लाख रिजर्वेशन होते हैं।
ऐसे में अगर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में एचएचटी उपकरणों से टिकटों की जांच की जाए तो कन्फर्म टिकटों की संख्या बढ़ जाएगी।
अभी कैसे होती है चेकिंग? आपको बता दें कि इस समय कई ट्रेनों में टीटी चार्ट लेकर टिकट चेक करते हैं।
जिस बर्थ पर यात्री नहीं पहुंचता है, उसे चिह्नित कर प्रतीक्षा करने वाले व्यक्ति या आरएसी को दिया जाता है।
लेकिन इसमें सीट अलॉट करना टीटी पर निर्भर करता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें टीटी कंफर्म सीट पाने के नाम पर मोलभाव करते हैं।