iPhone 14 खरीदने दुबई पहुंचा ये शख्स, सफर करने में लगे थे 40 हजार रुपए
दुबई में iPhone 14 सीरीज की बिक्री भारत से एक दिन पहले यानी 15 सितंबर से शुरू हो गई थी।
ऐसे में केरल का यह शख्स नया आईफोन लेने में एक दिन की भी देरी को बर्दाश्त नहीं कर पाया और
वह आईफोन खरीदने के लिए सीधे केरल से दुबई चला गया.
आपको बता दें कि आईफोन खरीदने के लिए केलर से दुबई जा रहा शख्स कोच्चि का एक बिजनेसमैन है, जिसका नाम धीरज पल्लियिल है.
पल्लियिल को भी एक दिन पहले आईफोन खरीदने के लिए दुबई जाने पर 40,000 रुपये खर्च करने पड़े थे।
पल्लियिल मुफ्त वीजा लेकर दुबई गए और वहां से उन्होंने आईफोन 14 प्रो का 512 जीबी वेरिएंट 1,29,000 रुपये में खरीदा।
फोन की खरीद के साथ वह आईफोन 14 खरीदने वाले पहले भारतीयों में से एक बन गए हैं।
धीरज सबसे पहले साल 2017 में आईफोन 8 खरीदने दुबई पहुंचे थे। इसके बाद धीरज दुबई में आईफोन 12 और आईफोन 13 खरीदने वाले पहले शख्स भी बने।