Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका!  फ्री ओटीटी मेंबरशिप वाले ये 12 प्लान हो चुके हैं बंद, देखें लिस्ट

रिलायंस जियो ने 12 ऐसे प्लान बंद कर दिए हैं जो अन्य बेनिफिट्स के साथ Disney+ Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं 

यह सभी प्लान कंपनी के प्रीपेड प्लान हैं और ऐसा क्यों किया गया है, इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

बंद हुए ये 12 प्रीपेड प्लान  इन प्लान्स को अब कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर नहीं देखा जा सकेगा। 

- डिज़्नी+ हॉटस्टार डेटा ऐड-ऑन पैक जिसकी कीमत 151 रुपये है   - Jio का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान 333 रुपये  

- 499 रुपये का जियो प्रीपेड प्लान  - 555 रुपये का ऐड-ऑन रिचार्ज प्लान  - जियो का 583 रुपये वाला प्लान  - 601 रुपये का रिचार्ज प्लान 

- 783 रुपये की कीमत वाला प्लान - 799 रुपये में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान - 1066 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान  

Jio 2999 रुपये में भी ऑफर करता था प्लान 3119 रुपये वाले प्लान को भी बंद कर दिया गया है। 

बता दें कि 1,499 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान अभी भी जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो 

2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के फायदे के साथ आता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है।  

Jio का 4,199 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है जिसमें 365 दिनों के लिए रोजाना 3GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 

प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।  ये दोनों प्लान एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।