भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen),8200mAh की बैटरी,कई शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है 

Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) को आज यानी 13 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। 

इसे पिछले साल लॉन्च हुए P11 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। 

इस टैबलेट में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया है।   इसके अलावा यह डिवाइस प्रिसिजन पेन 3 स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है।

Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) में 11.2 इंच का OLED डिस्प्ले है।  यह 2.5k पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। 

टैबलेट में डॉल्बी विजन, एचडीआर और एचडीआर10+ सपोर्ट मिलता है।  इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ जेबीएल पावर्ड क्वाड स्पीकर हैं। 

पिछले हिस्से में टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।  सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। 

Lenovo के इस टैबलेट में MediaTek Kompanio 1300T प्रोसेसर दिया गया है।   

इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

टैबलेट में 8200mAh की बैटरी है।  यह 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।  

Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) टैबलेट Android 12 पर चलता है।  

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई-6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी पोर्ट और पोगो पिन कनेक्टर है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) को 39,999 रुपये में लॉन्च किया है। 

इसकी सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी। इस टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon या Lenovo के एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकेगा