POCO M5 लॉन्च के कुछ महीनों के भीतर ही 3 हजार सस्ता हो गया, दिवाली मे करे ऑफर डील

सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।  यही डिस्काउंट POCO M5 पर भी मिल रहा है।  

इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं।  जबकि POCO M5 (4GB+64GB) की एमआरपी 12,499 रुपये है।  

आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड या ईएमआई लेनदेन पर 10% तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। 

POCO M5 में 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है।  इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 

POCO M5 में 8MP का फ्रंट कैमरा है।  POCO M5 में 5000 एमएएच की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी है। 

POCO M5 Mediatek Helio G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।  यानी कंपनी ने फोन की स्पीड पर काफी काम किया है। 

POCO M5 के नेटवर्क टाइप की बात करें तो इसमें सिर्फ 4G सपोर्ट मिलेगा।   

इसके अलावा यह फोन वजन में भी काफी हल्का है।  ऐसे में इसे कैरी करना आपके  लिए बेहद आसान हो जाता है।  इसका बैक पैनल भी काफी आकर्षक है

अगर आप इस फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग करते हैं तो आपको एक अलग ही अनुभव होने वाला है