कम बजट वाले लोगों के लिए Redmi A1 Plus आज लॉन्च, देखें फीचर्स

यह आगामी Redmi स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के पहले से मौजूद Redmi A1 का अपग्रेड वर्जन है 

Redmi A1 Plus की विशेषताएँ Xiaomi की आधिकारिक साइट Mi.com पर Redmi A1+ की बेटरी 5000 एमएएच है 

इस मोबाइल को क्लीन एंड्राइड 12 एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया जाएगा।

फोन के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है, 

सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नजर आ रहा है।  

डिजाइन की बात करें तो ग्राहकों को इस अपकमिंग Redmi फोन के पिछले हिस्से पर लेदर टेक्सचर फिनिश मिलेगा।

फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है। 

कलर ऑप्शन की बात करें तो Redmi का यह स्मार्टफोन तीन रंगों ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में देखा जा सकता  है।  

कुछ समय पहले इस फोन को मॉडल नंबर 220733SFG के साथ IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया था।