500 किमी रेंज के साथ स्कोडा की शक्तिशाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जल्द ही बाजार में आएगी,उन्नत सुविधाएँ मिलेगी 

आपको बता दें कि स्कोडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV vRS को लॉन्च कर सकती है 

साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस कार में 500 किमी तक की अच्छी रेंज भी दे  सकती है।  हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।  लेकिन 

माना जा रहा है कि कंपनी इसे 35-40 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 278 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।  इसके साथ ही  

यह कार 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है।

स्कोडा Enyaq iV vRS में पांच ड्राइविंग मोड मिलते हैं - इको, कम्फर्ट,  नॉर्मल, स्पोर्ट और ट्रैक्शन, इसे ड्राइविंग प्रोफाइल के अनुसार कस्टमाइज़  करने के विकल्प के साथ 

Enyaq iV vRS में 585 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।  जो ब्रांड की अन्य कारों के मुकाबले 15 लीटर ज्यादा है। 

इसमें 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह होने का दावा किया गया है। 

केबिन को डैशबोर्ड और डोर पैनल पर फॉक्स लेदर ट्रीटमेंट और कार्बन फाइबर  इफेक्ट मिलता है, जो 13 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ आता है और  

किसी भी स्कोडा मॉडल में सबसे बड़ा होने का दावा किया जाता है।  तो अगर आप भी 

एक बेहतरीन कार लेने की सोच रहे हैं तो स्कोडा की यह शानदार कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।