दिवाली पर व्हाट्सएपने यूजर्स को दिया झटका! इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp,कही आपका मोबाइल भी नहीं है शामिल!
4 अक्टूबर के बाद कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। ऐसे में इन यूजर्स को काफी परेशानी होने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp कुछ पुराने iPhones के लिए शट डाउन कर रहा है।
अगर आपका iPhone पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, तो आप उसे अपडेट करके WhatsApp का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.
कंपनी iOS 10 या iOS 11 पर चलने वाले iPhone के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है।
यानी ऐप के लगातार इस्तेमाल के लिए आपको लेटेस्ट iOS 16 या iOS 15 में अपडेट करना होगा। सिर्फ iPhone 5C और
iPhone 5 यूजर्स ही नए iOS वर्जन में अपडेट नहीं कर सकते। इस वजह से इन आईफोन्स पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा
इसका मतलब है कि आप अभी भी iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S जैसे पुराने iPhone पर WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं।
iPhone 5C और iPhone 5 यूजर्स को भी WhatsApp के बंद होने का नोटिफिकेशन दिया जा रहा है.
ऐसे में अगर आप इन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिवाली पर इसे बदलने का समय आ गया है।