हैलो दोस्तों… आज हम बात करेंगे कि Free Website और Blog कैसे बनाएं? दोस्तों, आज इंटरनेट के जमाने में इंटरनेट से ही पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिसमें से एक है Blogging और Website के ज़रिए पैसा कमाना। इस काम के लिए आपको Hosting खरीदनी होती है, जो हो सकता है कि आपके Budget में न हो।
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कई ऐसी Website Builders हैं जो आपकी Website को Free में Hosting करती हैं। उन्हीं में से एक है Blogger, जो कि Google का Product है। इसमें आप आसानी से Free Blog बनाकर Online Earning कर सकते हैं। Hindi Me Seekhe भी इसी Platform पर बनी है।
बहुत लोग यह भी सोचते हैं कि क्या हम Phone में Blogging कर सकते हैं? तो इस पर मेरा जवाब है कि “हाँ,” Phone पर Blogging आराम से कर सकते हैं, 100% कर सकते हैं। हां, अगर आप Website बनाने के लिए WordPress Platform का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं।
Blogger के साथ भी छोटी-मोटी परेशानियाँ आती हैं, लेकिन उसका Solution बहुत आसान है। इस Blog में आपको लगभग सभी तरह की Problems का Solution मिल जाएगा। इसलिए अपने पास Computer न होने का गम मत कीजिए।

Blogger क्या है?
Blogger, Google का एक Product है जो Website Building के लिए Free Hosting प्रदान करता है। पहले इसका नाम Blogspot था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Blogger कर दिया गया। इसमें आप Free Website और Blog Create कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया था कि Site बनाने से पहले क्या-क्या Plan करना जरूरी होता है। उनमें से एक यह भी जरूरी है कि Website किस Platform पर Create करनी है, यह तय कर लिया जाए। मेरे ख्याल से Blogging करने के लिए Blogger एक अच्छा Free Platform है।
यह Google की ओर से दी गई एक Free Service है, जिसपर आप मुफ्त Website Create कर सकते हैं। अगर आप नए हैं तो आपको शुरुआत किसी मुफ्त Platform पर ही करनी चाहिए, ताकि आपका कोई खर्च न हो जाए। इसमें Websites बनाने की कोई Limit नहीं है। मेरा मतलब है कि कुछ Website Builders आपको एक साल तक Free Hosting देती हैं, उसके बाद आपको Hosting खरीदकर Website चलानी पड़ती है। लेकिन Blogger के साथ ऐसी कोई Limit नहीं है।
Blogger के साथ एक फायदा यह भी है कि आप इसमें अपने Blog का Backup भी रख सकते हैं, ताकि Blog Remove होने पर आपकी मेहनत बेकार न जाए। बहुत सारे Platforms यह सुविधा नहीं देते हैं। हालांकि, Blogger में आप Music Downloading Website नहीं बना सकते क्योंकि इसमें Music Upload करने का कोई Option नहीं होता। अगर आपको Downloading Website बनानी है तो उसके लिए आपको Hosting खरीदनी होगी, जहाँ आपके Music और Videos सभी Host रहेंगे।
Blogger में आप Direct अपने Phone/PC से और YouTube Video URL से Video Upload कर सकते हैं। वैसे Free Website Builders के साथ एक Problem भी है। अगर आपने उनके Terms & Conditions को ठीक से Follow नहीं किया, तो वे आपकी Website कभी भी Remove (Delete) कर सकते हैं। इसलिए Free Website सिर्फ शुरुआत के लिए ही बेहतर है, पूरी Blogging Journey के लिए नहीं।
ये रहीं Blogger से जुड़ी कुछ बातें। अब बताते हैं कि Blog और Website में क्या फर्क है?
Blog और Website में फर्क
Blog का मतलब है जो आपको Information दे, जहाँ से आपको किसी भी विषय, स्थान, व्यक्ति और Service की जानकारी मिले, उसे Blog कहते हैं। Technical Language में इसे CMS (Content Management System) कहते हैं। जैसे मेरे Blog से आपको Website, SEO, Apps, Online Money Making के बारे में जानकारी मिलती है। इसी तरह सभी Blogs Informative होते हैं।
वहीं Website का मतलब होता है कि आपको किसी प्रकार की Service देना। जैसे कि GoDaddy Website आपको Domain और Hosting की Service देती है। Amazon आपको Online Shopping करने की Service देती है। इसी तरह Facebook, Twitter और Instagram आपको Online अपने विचारों को प्रकट करने और लोगों से Communication करने की Service देते हैं।
पैसे कमाएं
Blog और Website से पैसे कमाने के बारे में “Blog Se Paise Kamane Ka Sahi Tarika” नाम से Post लिखी गई है। आप वह Post पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Blogger Blog कैसे बनाएं?
सबसे पहले आपको Blogspot पर जाएं।
Sign In करें: आप Blogger Website में पहुँच जाएंगे। SIGN IN पर Click कीजिए। एक दूसरे Page पर पहुँचने के बाद आपको अपना Gmail Address डालकर Next करना होगा। फिर Gmail Password डालकर Next पर Click करना होगा। याद रखें, Blogger में आपको अपने Gmail Account से ही Login करना होता है। इसमें New Account Create करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो Gmail Account कैसे बनाएं?
Display Name: अब आपको ऐसा Page मिलेगा, जहाँ आपको Blogger पर Profile के लिए नाम लिखने के लिए कहा जाएगा। यही नाम Template के Default Profile में Show करेगा। आप इस नाम को कभी भी Profile Edit करके बदल सकते हैं। Display Name लिखने के बाद “Continue to Blogger” पर Click करें।
New Blog Create करें: अब Screen के Left Side में ऊपर New Blog (यहीं पर आपको अपने सभी Blogs की List दिखाई देगी) पर Click करें। और एक बार फिर से New Blog (हर बार New Blog Create करने के लिए यही Option Use करना है) पर Click करें।
एक Pop-up Window खुलेगी।
- Title: में आपको अपनी Website का नाम लिखना है, जिस नाम की आप Website चाहते हैं, वह लिखें। इस Title को आप बाद में भी Change कर सकते हैं।
- Address: में आपको अपनी Website का Link (URL) Set करना है। इसी Address से आपकी Blog Website Open होगी। लेकिन Address बिल्कुल Unique होना चाहिए, जिसे किसी ने भी Use न किया हो। अगर आपका Address Unique नहीं हुआ, तो आपको “Sorry, this blog address is not available” Message Show होगा। ऐसा होने पर आप दूसरा Address Type करें। जब तक “This blog address is available” Message न आ जाए, नया Address Type करते रहें। अगर यहाँ आपको अपने पसंद का Address न भी मिले, तो कोई बात नहीं, आप Custom Domain का Use करके नया Blog Address पा सकते हैं।
- Theme: में आप कोई Theme Select कीजिए। यह आपके Blog का Look Design होता है। आप कभी भी Theme Change कर सकते हैं।
- अंत में Create Blog पर Click कर दीजिए।
आपका Free Website बन चुका है। इस Post में आपने सीखा कि Free Website Blog कैसे बनाएं और यह सब हमने Android Phone पर किया है। यानी कि आप Phone से Blog बना सकते हैं। लेकिन अगर कभी ऐसा हुआ कि आपको Blog Delete करने की जरूरत पड़ी, तो उसके लिए आप “Blogger Blog Delete Kaise Kare?” Post पढ़ सकते हैं।
This comment has been removed by a blog administrator.