Mobile और Computer पर Voice Typing कैसे करें? (Complete Details)

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? आज हम आपके लिए ऐसा topic लेकर आए हैं। जो है तो बहुत simple, लेकिन है बहुत काम की। वैसे, typing का नाम आते ही, दिमाग में कुछ हिंदी और अंग्रेजी के अक्षर छपे keyboard की छवि घूमने लगती है। आप भी computer, mobile, tablet पर message type करने के लिए keyboard का इस्तेमाल करते होंगे। क्या आपने सोचा है कि आपकी ऊँगली में चोट लगी हो और आपको message type करना हो, तो कैसे करेंगे? इसका Voice Typing जवाब है।


जी हां, Voice Typing की मदद से आप keyboard की तरह बोल कर type कर सकते हैं। अब आपको बताते हैं कि इसका use कैसे करते हैं? सबसे पहले जानते हैं कि आखिर Voice Typing यानी Audio Typing है क्या चीज और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं? साथ ही इसके Tools और Voice Typing में मदद करने वाले apps के बारे में भी जानेंगे। मुँह से बोल कर लिखने की ये Trick, हर Mobile Brand जैसे Samsang, Redmi, Micromax और Oneplus Android Phones में काम करते हैं।


Mobile Or Computer Par Voice Typing Kaise Kare

Voice Typing क्या है?

आपने कुछ लोगों को mobile पर touchpad या computer पर keyboard पर तेजी से उँगलियों को चलाते हुए देखा होगा। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी mobile या computer पर speed अच्छी नहीं होती। ऐसे में वो धीरे-धीरे ही type करते हैं। अगर आप भी ऐसे हैं, तो Voice Typing आपकी मदद करेगा।

Audio typing एक Machine learning based new technology है। इसकी मदद से हम mobile या computer पर touchpad या keyboard पर बिना उँगलियाँ लगाए, सिर्फ बोल कर type कर सकते हैं। यानी जैसे-जैसे आप बोलते जाएंगे, screen पर वह शब्द खुद-ब-खुद type होता चला जाएगा। इसकी मदद से आप कोई भी latter type या search कर सकते हैं। अब तो Google Assistance भी इसमें आपकी मदद करता है। Whatsapp में भी ऐसा ही feature आपने देखा होगा, हो सकता है आपने यूज भी किया हो।

Voice Typing से क्या-क्या कर सकते हैं

Google Assistance Tool की मदद से आप Audio Typing कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको 500 या 1000 शब्द type करना है। तो दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा। पहले जानते हैं कि Google Assistance पर Voice Typing की मदद से हम क्या-क्या कर सकते हैं।

  • अगर किसी को call करना है, तो आप “call mobeen” बोलिए।
  • अगर Text message भेजना है, तो Audio typing की मदद से ‘i am in office mehar’ बोलिए।
  • किसी Family member या friends को Anniversery या birthday पर direct मैसेज भी command देकर भेज सकते हैं।

यही नहीं, Audio Tool की मदद से बिना कैमरा ऑन किए मोबाइल से “Take selfie” बोल कर selfy लेने के लिए भी कह सकते हैं। इसके अलावा, इसकी मदद से Navigation, weather report, News report भी सर्च कर सकते हैं.

Mobile में Voice Typing कैसे करें

इसके लिए सबसे बेस्ट Gboard Application है। ये Google का एक app है। जिसे हम अपने mobile पर keyboard की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें touch typing के साथ Audio typing का भी option है। इसमें दिए गए tips follow करके हम Voice Typing कर सकते हैं।

 STEP-1   इसके लिए पहले मोबाइल में Gboard Application Download करें

 STEP-2   अगर Auto select नहीं हो, तो setting में जाकर Gboard को Primary keyboard select करें।

 STEP-3   अब आप Audio Typing की मदद से Message type करने के लिए तैयार हैं।

 STEP-4   अब Text editor open करें।

 STEP-5   Voice typing icon पर click करके typing शुरू कर सकते हैं।

 STEP-6   ध्यान रहे कि इसमें Voice recognition थोड़ा slow काम करता है, इसलिए समय लग सकता है।

 

Computer पर Voice Typing कैसे करें

इसके लिए Chrome Extension Application का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ steps follow करने होंगे।

 STEP-1   पहले Chrome Web store से voice in voice typing extension अपने chrome browser में जोड़ना होगा।

 STEP-2   इसके बाद microphone allow करें, ताकि computer पर आवाज़ detect हो सके और हम type कर सकें।

 STEP-3   अब जिस भाषा में type करना चाहते हैं, उसे select करें।

 STEP-4   अब आप Audio Typing के लिए तैयार हैं। जहां पर भी Voice Typing करना है, उसे Editor करने के बाद माउस का right button click करके start recording enable कर typing start करें।

Best Voice Typing Apps

दोस्तों, इसके अलावा कुछ ऐसे Apps भी हैं। जिनकी मदद से आप Smartphone में Audio Typing कर सकते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ Apps के बारे में।

Speech Notes

Unknown app
Unknown app
Price: Free

Voice typing करने के लिए इस app को खूब पसंद किया जा रहा है. इसकी मदद से आप लम्बे-लम्बे notes आसानी से बना सकते है। ये app Google voice recognition engine के जरिए काम करता है। असल में जब आप किसी voice को record कर रहे होते हैं। तो ये app voice command को लिख रहा होता है। किसी paragraph या विराम चिन्ह (full stop) या coma लगाना हो, तो इसमें दिए गए keyboard की मदद से लगा सकते है।

इसकी खास बात है, इसकी मदद से किसी भी भाषा में type कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए ग्लोब के निशान पर click करना होगा। इसके बाद language select कर voice typing कर सकते है। इसमें एक परेशानी हो सकती है कि ये एक Online app है यानी internet की मदद से इसे use कर सकते है। इसके लिए आपके फोन में Google app होना जरूरी है। इसे Play Store से Download कर सकते है।

List Note

Unknown app
Unknown app
Developer: Khymaera
Price: Free

ये app बहुत आसान है। Play Store से मुफ्त में Download कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इसमें बहुत ज्यादा option नहीं दिए गए हैं, इसलिए ये आसान लगता है। ये अंग्रेजी में लिखने वालों के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें Language selection का option नहीं है। इसे भी इंटरनेट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Speech Texter

Unknown app
Unknown app
Developer: SpeechTexter
Price: Free

इसे करीब एक लाख बार Download किया जा चुका है। इसमें ऊपर right corner पर Language selection का option दिया गया है। भाषा selection के बाद आप Voice Typing शुरू कर सकते हैं। इसमें लिखे गए files को save और draft भी कर सकते हैं। ये भी इंटरनेट की मदद से ही काम करता है।

EverNote App

Unknown app
Unknown app
Price: Free

सबसे मजेदार बात तो ये है कि इसे आप Voice Typing के साथ-साथ कुछ भी याद रखने के लिए reminder के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें notes बनाने के लिए 1 GB फ्री storage मिलता है। इसमें Auto text, Audio notes, image, web page, Documents बना सकते हैं। ये आपको Suggestion भी देता है.

दोस्तों, मुझे उम्मीद है अब आप Voice Typing और उसके Tools के बारे में जान गए होंगे। Busy lifestyle के चलते Audio Typing की मदद से आप समय भी बचा सकते हैं। फिर देर किस बात की, आज से ही Voice Typing करना शुरू कर दीजिए। ये article आपको कैसा लगा? हमें comment करके जरुर बताईये

4 thoughts on “Mobile और Computer पर Voice Typing कैसे करें? (Complete Details)”

Leave a Comment