On Page SEO क्या है? और ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ये क्यों जरुरी है

On page SEO क्या है आज हम यही जानने वाले हैं, आपको बता दूँ की ये SEO का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है लेकिन काफी सारे new bloggers को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती जिससे उनके पोस्ट Google में रैंक नहीं  हो पाते हैं

जी हाँ किसी भी ब्लॉगर को अगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेके आना है तो सबसे जरुरी है की वो एक SEO Friendly Post लिखे ताकि Google में पोस्ट रैंक हो पाएं और एक SEO friendly Post का मतलब यही है की आपको On Page SEO की बढ़िया जानकारी हो तो चलिए जानते हैं on page SEO क्या है और कैसे किया जाता है

On Page Seo Kya Hai

On Page SEO क्या है?

जब हम एक ब्लॉगर के रूप में अपने ब्लॉग के पोस्ट को इस हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करते हैं ताकि वो किसी भी सर्च इंजन जैसे Google के सर्च रिजल्ट में टॉप में दिखाई दे तो ये process on page SEO होता है

On page SEO में काफी  सारे  फैक्टर शामिल होते हैं जिनकी बात हम नीचे विस्तार से करने वाले हैं

दोस्तों Google अपने सर्च इंजन में दो main चीज़ देखता है एक आपका पोस्ट गूगल पर आने वाले यूजर के सवाल के कितने रिलेवेंट हैं और दूसरा आपका पोस्ट और ब्लॉग को कितने और बढ़िया ब्लॉग से बैकलिंक मिला है मतलब वो कितना अथॉरिटी वाला ब्लॉग है

आपके पोस्ट को  गूगल में आने वाले यूजर के सवाल के relevant बनाता है on page SEO क्योंकि on page SEO में सबसे पहले काम यही होता है की उन keywords को सर्च करना जो लोग गूगल पर आपके टॉपिक के रिलेटेड ढूंढ रहे हैं फिर उन कीवर्ड के ऊपर हमे लिखना होता है पोस्ट और साथ ही उस पोस्ट में हमे उस कीवर्ड को कुछ खास जगह पर इस्तमाल करना होता है ताकि google के bots जब हमारे ब्लॉग पर आकर पोस्ट को देखें तो उन्हें पता लग सके हमने किस keyword पर पोस्ट लिखा है फिर उसे अपने सर्च रिजल्ट में रैंक कर पाए

लेकिन सिर्फ कीवर्ड ही एक ऐसा फैक्टर on page SEO में नहीं है जिससे  आपको  रैंकिंग मिलती है और  भी बाकि फैक्टर हैं तो चलिए उन्हें भी जानते हैं

On Page SEO कैसे करें?

अब आपने ये तो जान लिया की on page SEO क्या है, क्यों इसकी हमे जरुरत है लेकिन क्या इसका process है कौन-कौन से फैक्टर हैं अब उनकी बात करते हैं

1. Keyword Research

सबसे पहले हमे उन कीवर्ड को रिसर्च करना होता है जिस पर हम पोस्ट लिखने के बारे में सोच रहे हैं जिसके लिए कुछ Paid Tool जेसे Semrush, ahref आदि हैं तो वही free टूल में Ubbersuggest, Google Keyword Planner ये हैं

इन टूल से आपको पता चलता है  की कितने लोग महीने में इस कीवर्ड की मदद से गूगल  पर अपना सवाल पूछते हैं तो इससे आपको आईडिया लग जाता है  की इस कीवर्ड पर पोस्ट लिखने से मुझे कितना ट्रैफिक मिल सकता है|

2. Post Title

दूसरा जो फैक्टर है on page SEO में वो है Post Title आपको  अपने पोस्ट का टाइटल ऐसा लिखना है की उसमे आपका पूरा पोस्ट आसानी से समझ में आ सके की किस बारे में है साथ ही टाइटल ऐसा हो की लोग उस पर क्लिक कर पाएं

इसके अलावा सबसे अहम बात आपको अपने टाइटल में उस Main Keyword का जरूर इस्तेमाल करना है जो आपने रिसर्च करके रखा हुआ है

3. Post URL (permalink)

आपको कभी भी अपने पोस्ट का यूआरएल bydefault नहीं रखना बल्कि उसे कस्टमाइज करना है उसको पहले तो छोटा और easy to understand हो ऐसा रखना है साथ ही उसमे भी अपने main focus keyword का इस्तमाल करना है

4. Meta  Description 

WordPress में अगर आपका ब्लॉग है तो उसमे आप Rank Math प्लगइन का इस्तमाल करके अपना meta  description आसानी से Add कर सकते हो मेटा वो होता जो आपके पोस्ट का एक छोटा सा अंश होता है जो गूगल के सर्च result में आपके पोस्ट के टाइटल,यूआरएल के नीचे 2 लाइन का होता है इसमें भी आपको अपने main keyword का इस्तेमाल जरूर करना है

5. Headings

सबसे पहले दोस्तों किसी भी पोस्ट को सीधे न लिखें उसे headings और subheadings में divide करके लिखें इससे आपको रैंकिंग में फायदा मिलता है क्योंकि आपकी पोस्ट का sturucture बेहतर बनता है साथ ही title के बाद वाले हैडिंग में main कीवर्ड का use करने का जरूर कोशिश करें साथ ही हैडिंग और subheading का इस्तेमाल सही तरीके से करना बहुत जरुरी है

6. Image Optimize

जो भी पोस्ट के साथ आप इमेज का प्रयोग करते हो पहले तो उसे compress करके use करें ताकि आपके ब्लॉग की लोडिंग की स्पीड अच्छी रहे साथ ही इमेज के नाम  और Alt text को main keyword  से rename  करें ताकि  आपकी पोस्ट इमेज भी गूगल में रैंक हो पाए

7. Internal linking 

आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हो  उससे रिलेटेड जो आपके other पोस्ट हैं उनका लिंक भी आप जरूर उस पोस्ट में add करें इसे internal Linking कहते हैं| और ये भी google की रैंकिंग में आपकी काफी मदद करता है क्योंकि इससे यूजर को आसानी होती है अपने सवाल से के बारे में डिटेल जवाब पाने में

8. Blog Design

on page SEO के अंदर ये भी आता है की आपका blog अच्छे से डिज़ाइन हो आपके ब्लॉग की category सही से set हो sidebar, footer बिलकुल सही हो यूजर को basically आपके ब्लॉग पर आकर पोस्ट पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आये ये सबसे अहम है साथ ही आपका ब्लॉग Mobile friendly हो मतलब की responsive हो ये भी google की रैंकिंग में काफी मैटर करता है

9. Blog Loading Speed

जब की कोई  यूजर  आपके ब्लॉग के पोस्ट के रिलेटेड कोई query गूगल  पर पूछता है तो आपका पोस्ट गूगल पर रैंक  होता है उसके बाद कितने समय में आपका पोस्ट load होता है ये भी बहुत मैटर  करता है गूगल की रैंकिंग में, कम से कम 0.5 सेकंड में आपका ब्लॉग ओपन हो जाना चाहिए

Blog की लोडिंग स्पीड बढ़ाने लिए आप पहले तो इमेज को कंप्रेस  करके प्रयोग करें उसके साथ ही कोई free  cache प्लगइन का प्रयोग करें जो आपके ब्लॉग Code को सिंपल बनाते हैं इसके अलावा खराब प्लगइन, Pages और Post कमेंट को remove कर दें

10. Quality Post Content

सबसे अहम है की आपने पोस्ट में जो जानकारी दी है क्या वो आपके यूजर को हेल्प करेगी उसे सही जानकारी दे पायेगी इसका आपको बहुत ध्यान रखना है इसलिए quality content पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है यूजर के Mind-Set को समझना है की वो जानना क्या चाहता है और आप कैसे उसके उस सवाल का सही तरीके से जवाब दे सकते हो

On Page SEO और Off Page SEO में क्या अंतर है

काफी सारे जो new या medium लेवल के blogger होते हैं उन्हें इस चीज़ को समझने में काफी दिक्कत आती है की on page SEO और Off page SEO में क्या अंतर है तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं

on page SEO जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है की एक ऐसा प्रोसेस जो हम अपने ब्लॉग में प्रयोग करते हैं ताकि हमारा पोस्ट गूगल की रैंकिंग में आ सके क्योंकि गूगल देखता है की आपका पोस्ट हमारे यूजर के कीवर्ड के same है की नहीं  इसलिए आपको on page SEO करने की जरुरत पड़ती है

लेकिन कई बार जिस टॉपिक पर आपने पोस्ट लिखा उसी टॉपिक पर कई और ब्लॉगर भी already पोस्ट लिख चुके होते हैं ऐसे में Google के algorithem उन्ही पोस्ट को रैंक करते है जिनके पोस्ट में क्वालिटी कंटेंट के अलावा ये भी होना बेहद जरुरी है

की कितने और बढ़िया ब्लॉग पर आपका ब्लॉग या पोस्ट का लिंक add हो क्योंकि इससे  गूगल समझता है की आपके ब्लॉग की वैल्यू बहुत ज्यादा है क्योंकि काफी सारे बड़े ब्लॉगर आपको reffer कर रहे हैं तो अपने टॉपिक से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग में ब्लॉग के लिंक को add करने का ही process होता है Off page SEO जिसमे आप कर सकते हो Guest Post, Forum Submission, Social Media Marketing आदि

समाप्ति

मुझे पूरी आशा है दोस्तों मेरे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी की On Page SEO क्या है अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं

6 thoughts on “On Page SEO क्या है? और ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ये क्यों जरुरी है”

Leave a Comment