वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए | वेबसाइट बनाने की विधि

हेल्लो फ्रेंड्स… अपनी वेबसाइट कैसे बनाए? अगर आप ये जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। क्यूंकि हम आपको वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देंगे। क्यूंकि जितने भी नए लोग है website making की दुनिया में, उन्हें बहुत परेशानी होती है ये जानने में कि वेबसाइट कैसे बनाया जाता है और वो सही जानकारी के आभाव में गलत platform में website बना लेते हैं। जी हां! अगर आप शुरुआत ही गलत करेंगे तो अंजाम भी गलत ही होगा।

सही platform वेबसाइट बनाने की विधि का पहला कदम होता है। अगर इस कदम को आपने सही लिया, तो फिर website की दुनिया में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। दोस्तों, ये एक जिम्मेदारी भरा काम है और ये सफर बहुत लंबा भी होता है। इस दुनिया में आपके सफल होने से पहले कई मुश्किलें आएंगी। लेकिन अगर आपने ठान लिया है कि आपको एक successful website maker बनना है तो आप तैयार है वेबसाइट बनाने के लिए।

वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

सबसे पहले तो आपको वेबसाइट बनाने के लिए एक सही Website Builder Platform का चुनाव करना जरूरी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि सही website builder चुनना क्यों जरूरी है? तो हम बता दें कि अगर आप अपना समय बर्बाद करने से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले Website Platform का चुनाव कीजिए।

वेबसाइट बनाने से पहले आपको ये तय करना बहुत जरुरी है की आप किस platform par website create कर रहे है। क्यूंकि हर कोइ, हर तरह का काम नहीं कर सकता। और हर वेबसाइट बिल्डर के अलग-अलग features और functions होते है। जिन्हें use करने की समझ आपको होनी चहिये। और ये देखना भी पड़ता है की खर्चा कर सकते हैं या नाहि। क्यूंकि यहाँ आपको free और paid, दोनों तरह के website platform मिलेंगे। सही चुनाव करने से आपका काफी time west होने से बच जाता है और आप अपने idea को, अपने view को, सही तरीके से present कर पाते हैं।

मान लीजीए अपने किसी ऐसे Platform को सुना है जहा पे design, WML xHTML, CSS codes, आपको समझ नहीं आ रही। तो आपका सिर्फ time west होगा और अगर अपने अपनी Website Blogspot में बना ली। लेकिन आपके पास लिखने की कला नहीं है। और आप किसी भी दूसरे काम में expert नहीं है। तो फिर blogspot में आपके लिए कुछ नहीं रखा है। क्यूंकि ब्लॉग information provide करती है। चाहे topic कोई भी हो और उस information को लिखने के लिए आपके पास writing skills होना बहुत जरुरी है।

WordPress भी blogger की तरह ही है। बस इसमें कुछ advanced feature है। लेकिन ये एक paid service है। इसलिए WordPress आपके लिए तब ही सही होगा। जब आप एक successful blogger बन जाए। क्युकी लगभग हर successful blogger, बाद में ही wordpress में sift हो जाते है। अब आपको विस्तार से बताते हैं की आप वेबसाइट कहाँ से बनाए। (वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए)

वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बनाएं?

अब हम आपको वेबसाइट बनाने के लिए तीन platforms के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। जिससे आप खुद अपने लिए वेबसाइट बनाने के लिए सही प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सके।

Blogger (Blogspot)

सबसे पहले बात करते हैं blogspot (blogger) के बारे में। ये एक free website builder है। blogspot को आप phone और computer दोनों में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन phone में इस्तेमाल करना, computer के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी आप 100% blogging phone से कर सकते है। जैसे की हम करते है। क्यूंकि मेरे पास PC नहीं है। आपके पास लिखने का talent होना बहुत जरुरी है। क्यूंकि blogger में आपको लिखना होता है। उस विषय में जिसमे आप expert हो। किसी भी विषय में, जिसमें आप अच्छी जानकारी रखते हो। उस बारे में लोगो को बता कर, आप एक successful blogger बन सकते है।

अगर आप ये सोच रहे है की आप दूसरे blog के topic और content (post) copy कर के, अपने blog में paste कर देंगे। और successful बन जाएंगे। तो सावधान हो जाइए। क्यूंकि google बेवकुफ नहीं है। इसके कानून बहुत सख्त (strict) है। अगर आप किसी का content चोरी करते है। तो ये copyright का उलंघन मन जाता है। अगर किसी website admin ने आपको पकड़ लिए की अपने उसका content चोरी किया है। तो वो आपके domain पर complaint कर सकता। परिणाम स्वरुप आपकी वेबसाइट को google, search result से block कर देगा। साथ ही आपको भरी जुरमाना भी देना पड़ सकता है। तो इसलिए आप पहले सुनिष्चित कर लीजिये की आपको blog किस बारे में लिखना है। अपना talent पहचानिए।

लेकिन ऐसा नहीं है की Blogger पर सिर्फ educational वेबसाइट ही बना सकते है। यहाँ आप image और video की वेबसाइट भी बना सकते है। Image upload करने के बहुत तरीके है। एक तो आप खुद की image upload कीजिए। या फिर image URL से। लेकिन यहां भी copyright की बात आ जाती है। क्यूंकि कुछ images websites, अपनी images में खुद का URL डाल के रखते है। लेकिन कुछ website है। जो blog में use करने के लिए free image देती है। तो आपको वहां से free image मिल जाएगी।

लेकिन आप free image ले कर पूरी साइट नहीं बना सकते। इसलिए image सिर्फ उतनी ही ले। जितनी की जरुरत हो। हॉ, अगर आप photographer है। तो आप खुद की images की वेबसाइट क्रिएट कर सकते है। और वीडियो के साथ भी यही बात लागु होती है। वीडियो आप खुद के भी ब्लॉग में अपलोड कर सकते। और youtube के भी अपलोड कर सकते है। लेकिन यहाँ भी आपके खुद के videos होने चाहिए। Copyright नहीं। यानी Blogspot में सब कुछ आपका, अपना होना चाहिए। Website भी, content भी और मेहनत भी। पढ़े – ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाते है। (वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए)

WordPress

अब बात तीसरे platform, WordPress की। ये भी blogger के जैसा ही है। लेकिन वर्डप्रेस में आपको पैसे देने होते है। यही कारन है की लोग सुरुआत Blogger से ही करते है। WordPress और ब्लॉग्स्पॉट, लगभग एक ही जैसे है। बस अंतर इतना है की Blogspot पर feature limited है।

जबकि wordpress पर unlimited feature है। कई advance plugins है। जो वेबसाइट को grow करने में help करते है। फिर wordpress में साइट बनाने के लिये। आपको hosting खरीदनी होगी। जबकि blogspot में इसकी कोई जरुरत नहीं होती। Blogger में हमारे post पर, हमारा पूरा control नहीं होता। जबकि wordpress पर सब कुछ आपके control में होता है।

ये 3 वेबसाइट के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया। लेकिन इसके अलावा भी wapkiz, wapact, wix और google site जैसे platform मौजूद है। जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है। तो दोस्तों, अब तो आप समझ ही गए होंगे की वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए और वेबसाइट बनाने की विधि क्या है? अब आपको कुछ योजनाएं (planning) बनानी चाहिए। और वे योजनाएं क्या है ? ये जानने के लिए ये पोस्ट पढ़िए। तो अब आराम से अपना सही platform चुने और अपनी वेबसाइट बनाये। All the best.

7 thoughts on “वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना चाहिए | वेबसाइट बनाने की विधि”

Leave a Comment