Hello friends… Template Editing के लिए Mobile Me CTRL F Button Ka Use Kaise Kare ? इस बारे में बतायेंगे। अगर आप एक phone blogger है। तो आपको ये सवाल ज़रूर परेशान किया होगा। क्योंकि बिना theme editing, blogging हो ही नहीं सकती। अपने blog को design करने के लिए, और SEO करने के लिए।
हमें template में कुछ codes add करनी पड़ती है। जिसके लिए हमें theme » Edit HTML में जाना होता है। लेकिन mobile phone से blogger theme में, उस code को search करना टेढ़ी खीर होती है। जिन्हे हमें edit करना है।PC (personal computer) में तो CTRL+F Button होता है।
जिसका इस्तेमाल करके, template code search कर लेते हैं। होता ये है कि CTRL+F Button press करने से, blogger theme में search bar open हो जाता है और उसी में PC users आराम से code search कर लेते हैं। लेकिन Mobile Me CTRL F Button नहीं होता है जिसके कारण phone bloggers को बहुत परेशानी होती है।
इसलिए उन्हें phone से template edit करने के लिए template download कर के HTML editing app में edit करके, वापस उसे upload करना पड़ता है पर ये post पढ़ने के बाद आपको इस method से theme edit करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस post में आप जान जाएंगे कि Template Editing के लिए कैसे CTRL+F का Use करे।
Mobile Phone में Ctrl+F Button का इस्तेमाल कैसे करे?
हमारे phone में जो keyboard होता है। उसमे CTRL+F Button नहीं होता। इसलिए पहले आपको Hacker’s Keyboard download करना होगा। और उसके बाद निचे दिए steps follow करनी होगी। आप 👇 यहां से download कर लीजिए।
STEP-1 Hacker’s Keyboard Open करे।
STEP-2 अब set input Method पर click कीजिए।
STEP-3 अब एक popup window खुलेगी, उसमे आपको hacker’s keyboard select कीजिए। और उसके बाद आप अपने Android phone settings में जाइए।
STEP-4 Language and input select कीजिए।
STEP-5 अब Hacker’s keyboard में जाइए।
STEP-6 अब आप keyboard mode, portrait पर click करे।
STEP-7 अब एक popup window खुलेगी उसमे आपको बीच वाला option choose करना है। बस हो गया।
निष्कर्ष
तो Friends अब आप जान चुके हैं कि Phone Blogging में CTRL+F का use कैसे करते हैं template editing के लिए। इस app की मदद से आप, Ctrl के अलावा भी और कई सारे buttons का use कर सकते हैं जो PC में इस्तेमाल किए जाते हैं। Post अच्छी लगी हो तो shere ज़रूर करे।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement
account it. Look advanced to far added agreeable
from you! By the way, how could we communicate?
Wow great article
Nice Information
Thank You
Nice Article
Thanks for writing bhai